FD से बेहतर और सुरक्षित है RBI का यह बॉन्ड, जानें पांच साल में कितना रिटर्न देगा?

शेयर बाजार में इन दिनों जिस तरह का माहौल बना हुआ है, उसने निवेशकों को परेशान कर रखा है. बड़े निवेशक तो शेयर बाजार के इस माहौल को समझकर कारोबार करते हैं.
FRSB

एफआरएसबी

RBI: शेयर बाजार में इन दिनों जिस तरह का माहौल बना हुआ है, उसने निवेशकों को परेशान कर रखा है. बड़े निवेशक तो शेयर बाजार के इस माहौल को समझकर कारोबार करते हैं, लेकिन छोटे निवेशक इससे परेशान होकर सुरक्षित निवेश की ओर रुख करते हैं. इन निवेशकों में भी मध्यम वर्ग के लोगों की यह चिंता होती है कि ऐसी जगह निवेश करें जो सुरक्षित हो और अच्छा रिटर्न भी दे. ऐसे में RBI फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

FD से बेहतर विकल्प है एफआरएसबी

RBI फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड फिक्स्ड डिपॉजिट की ही तरह है, लेकिन इसमें ब्याज दर FD से ज्यादा है. RBI फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड में ब्याज दर हमेशा नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) से 0.35% ज्यादा होती है. फिलहाल, RBI फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड पर 8.05% की सालाना ब्याज दर मिल रही है. फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड में ब्याज दर समय-समय पर बदलती रहती है, लेकिन यहां उतार-चढ़ाव शेयर बाजार की तुलना में काफी कम होता है.

कहां से खरीदें RBI फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड?

इसमें लॉक-इन पीरियड सात साल का है. अगर आप सुरक्षित और नियमित आय चाहते हैं और लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. RBI फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड खरीदने के लिए आप RBI रिटेल डायरेक्ट वेबसाइट, पोस्ट ऑफिस या फिर किसी बैंक के ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें न्यूनतम निवेश की सीमा ₹1000 है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. इसके लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें: अब किसान को मिलेगी डिजिटल रजिस्ट्री, बार-बार KYC कराने का झंझट होगा खत्म, ऐसे करवाएं

पांच लाख के निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा?

मान लीजिए, अगर आप पांच लाख रुपये FD में सात साल के लिए निवेश करते हैं और इस पर आपको 6.50% की दर से ब्याज मिलता है, तो आपको सालाना ₹32,500 का ब्याज मिलेगा. यानी मैच्योरिटी पर आपकी कुल रकम ₹7,27,500 होगी.

वहीं, अगर आपने फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड में पांच लाख रुपये का निवेश किया, तो यहां आपको 8.05% की ब्याज दर मिलेगी. इस हिसाब से आपको सालाना ₹40,250 का ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी पर कुल ₹8,16,750 मिलेंगे.

डिस्क्लेमर– इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है. निवेश से जुड़ा कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें. लेखक या प्रकाशक किसी भी प्रकार की लाभ या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे.

ज़रूर पढ़ें