Vistaar NEWS

अमेरिका में TikTok का सफर खत्म, रातोंरात बेरोजगार हो गए वीडियो क्रिएटर्स, 17 करोड़ लोगों को फोन पर मिला ये अलर्ट

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

TikTok Ban In USA:अमेरिका में चीनी सोशल मीडिया एप टिकटॉक पर बड़ा प्रतिबंध लागू हो गया है. शनिवार रात से ही एप ने अपनी सेवाएं खुद ही बंद कर दीं. टिकटॉक ने अपने यूजर्स को एक संदेश भेजा, जिसमें कहा गया कि क्षमा करें, टिकटॉक अभी उपलब्ध नहीं है. अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला एक कानून बनाया गया है, जिसके चलते अब आप इसे उपयोग नहीं कर सकते.”

इस प्रतिबंध के कारण करीब 17 करोड़ अमेरिकी नागरिक प्रभावित हुए हैं, जिन्होंने अपने फोन में टिकटॉक एप इंस्टॉल कर रखा था. इन यूजर्स को फोन पर यह अलर्ट मिला कि एप फिलहाल उपलब्ध नहीं है और इसे अब डाउनलोड या उपयोग नहीं किया जा सकता.

डोनाल्ड ट्रंप से राहत की उम्मीद

हालांकि, टिकटॉक कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में डोनाल्ड ट्रंप इस प्रतिबंध को हटा सकते हैं. टिकटॉक ने अपने यूजर्स को बताया कि हमें खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह हमारे साथ मिलकर इस मुद्दे पर काम करेंगे और टिकटॉक को बहाल करने का समाधान ढूंढेंगे.

टिकटॉक और सुरक्षा मुद्दे

अमेरिकी सांसदों का कहना है कि टिकटॉक का चीन से संबंध और उसकी व्यापक डेटा एक्सेस की वजह से यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है. कई अमेरिकी इन्फ्लुएंसर्स और व्यवसायों के लिए टिकटॉक एक अहम प्लेटफॉर्म बन चुका है, लेकिन अब वे अपने फोन से इस एप को हटा रहे हैं. हालांकि, कुछ लोग उम्मीद कर रहे हैं कि एप का बैन स्थायी नहीं होगा और जल्द ही इसे बहाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: “पंजाब से फंडिंग, सिसोदिया- आतिशी को तो केजरीवाल…”, प्रवेश वर्मा ने AAP पर लगाए कई गंभीर आरोप

गूगल प्ले और एप्पल स्टोर से भी हटा टिकटॉक

इसके अलावा, टिकटॉक और उसके सहायक एप जैसे कैपकट को भी गूगल प्ले और एप्पल एप स्टोर से हटा दिया गया है. बाइडन प्रशासन ने टिकटॉक को तुरंत बंद करने से मना किया था, लेकिन कानूनी समस्याओं के कारण कंपनी ने अपनी सेवाएं बंद कर दीं.

यह घटना अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तकनीकी और सुरक्षा विवादों का हिस्सा है, जो टिकटॉक जैसे एप्स के लिए बड़ा संकट बन चुका है. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में इस स्थिति में क्या बदलाव आता है और क्या टिकटॉक को किसी प्रकार की राहत मिलती है.



Exit mobile version