Vistaar NEWS

देश में एक बार फिर UPI Down, करोड़ों यूजर्स को हुई परेशानी

UPI Down

युपीआई डाउन

UPI Down: आजकल डिजिटल पेमेंट हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. UPI प्लेटफॉर्म के जरिए लोग तेजी से लेन-देन करते हैं. लेकिन शनिवार को एक बार फिर से करोड़ों यूपीआई यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा जब Google Pay, PhonePe, Paytm और अन्य डिजिटल पेमेंट सेवाएं अचानक ठप हो गईं.

दोपहर 12 बजे से शुरू हुई दिक्कतें

डिजिटल पेमेंट में आ रही समस्याओं को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने इस आउटेज की पुष्टि की है. वेबसाइट के अनुसार UPI सेवाओं में दिक्कतें दोपहर 12 बजे के आसपास शुरू हुईं. महज आधे घंटे में करीब 1800 से अधिक यूजर्स ने Google Pay, PhonePe, Paytm और एसबीआई जैसे प्लेटफॉर्म पर लेन-देन में रुकावट की शिकायत दर्ज कराई.

सोशल मीडिया पर उठी आवाज

UPI डाउन होने के बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की. लोगों ने बताया कि न सिर्फ ऑनलाइन खरीदारी और बिल पेमेंट रुक गए, बल्कि स्थानीय दुकानों पर भी पेमेंट करने में उन्हें काफी दिक्कत हुई. डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक 66% यूजर्स ने डिजिटल पेमेंट में समस्या की बात कही, जबकि 34% यूजर्स ने फंड ट्रांसफर में रुकावट की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: IPL को लेकर Delhi Metro के टाइम टेबल में हुआ बदलाव, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

एनपीसीआई की ओर से नहीं आया कोई बयान

युपीआई डाउन होने के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं है. NPCI की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं आया है. देश में UPI को NPCI ने विकसित किया है और यह भारतीय रिजर्व बैंक की निगरानी में युपीआई को चलाती है. इस साल यह पहली बार नहीं है जब UPI यूजर्स को इस तरह की तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा हो. पिछले महीने 26 मार्च को भी UPI सेवाएं डाउन हो गई थीं, लेकिन उस समय NPCI ने कुछ ही समय में स्थिति को संभाल लिया था.

Exit mobile version