Vistaar NEWS

2025 से पुराने iPhone में नहीं चलेगा वॉट्सऐप, ये है वजह

WhatsApp

वॉट्सऐप

WhatsApp: यूजर्स को बेहतर अनुभव, नए फीचर्स और उन्नत सुरक्षा देने के लिए वॉट्सऐप में कई अपडेट्स लाता रहता है, लेकिन इसके लिए कंपनी को पुराने डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट बंद करना पड़ता है. अब वॉट्सऐप ने घोषणा की है कि साल 2025 से कुछ पुराने iPhone मॉडल्स में इसका सपोर्ट बंद हो जाएगा.

क्यों बंद हो रहा है सपोर्ट?

वॉट्सऐप हमेशा से नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपग्रेड्स पर काम करता है. पुराने डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम नए फीचर्स को सपोर्ट करने में सक्षम नहीं होते. इसके चलते वॉट्सऐप ने निर्णय लिया है कि वह iOS 15 या इससे पहले के वर्जन पर चलने वाले iPhones के लिए सपोर्ट बंद करेगा. इससे ऐप को और अधिक सुरक्षित और फीचर-युक्त बनाया जा सकेगा.

किन डिवाइस पर बंद होगा वॉट्सऐप?

वॉट्सऐप की ओर से पुराने iOS वर्जन यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजा जा रहा है. कंपनी ने साफ कर दिया है कि 5 मई 2025 के बाद iOS 15.1 या इससे नए वर्जन पर चलने वाले iPhone मॉडल्स में ही वॉट्सऐप का सपोर्ट मिलेगा. इसका मतलब है कि iOS 15 या उससे पुराने वर्जन पर चलने वाले iPhones में वॉट्सऐप का इस्तेमाल बंद हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: महिलाओं को सरकार दे रही दस हजार रुपए, जाने कैसे मिलेगा लाभ…

अपडेट क्यों है जरूरी?

पुराने iOS वर्जन वाले डिवाइस में वॉट्सऐप सपोर्ट बंद होने का कारण यह है कि ये वर्जन एडवांस फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स को सपोर्ट नहीं कर पाते. वॉट्सऐप ने iOS 12 और इसके बाद के वर्जन के लिए सपोर्ट शुरू किया था, लेकिन अब इसे iOS 15.1 और उसके बाद के वर्जन तक सीमित कर दिया गया है. अगर आपके पास ऐसा iPhone है जो iOS 15.1 को सपोर्ट करता है लेकिन आपने अभी तक अपना सॉफ़्टवेयर अपडेट नहीं किया है, तो आप तुरंत अपना iPhone अपडेट करें.

Exit mobile version