WhatsApp अपने यूजर्स को सुरक्षित और बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए लगातार नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है. इसी कड़ी में, कंपनी ने हाल ही में एक नए रिवर्स इमेज सर्च फीचर की घोषणा की है, जो गलत सूचनाओं और फर्जी तस्वीरों पर लगाम लगाने में मदद करेगा. यह फीचर पहले WhatsApp के Android बीटा वर्जन में देखा गया था, और अब इसे WhatsApp Web Beta पर भी टेस्ट किया जा रहा है.
क्या है रिवर्स इमेज सर्च फीचर?
रिवर्स इमेज सर्च फीचर यूजर्स को किसी भी तस्वीर की प्रामाणिकता जांचने का विकल्प देगा. यह खासतौर पर तब उपयोगी होगा जब कोई तस्वीर एडिट की गई हो, संदर्भ से बाहर हो, या किसी फेक न्यूज़ का हिस्सा हो. इस फीचर के तहत, यूजर्स को इमेज डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी. WhatsApp वेब एप्लिकेशन में एक शॉर्टकट जोड़ा जाएगा, जिससे सीधे Google की मदद से रिवर्स इमेज सर्च शुरू की जा सकेगी.
कैसे काम करेगा यह फीचर?
- यूजर्स जब किसी इमेज को रिवर्स सर्च करना चाहेंगे, तो उन्हें एक नया विकल्प मिलेगा.
- यह विकल्प चुनने पर WhatsApp पहले यूजर्स की अनुमति से इमेज को Google पर अपलोड करेगा.
- इसके बाद, यूजर्स के डिफॉल्ट ब्राउज़र में रिवर्स इमेज सर्च प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
- इस प्रक्रिया को Google द्वारा हैंडल किया जाएगा और WhatsApp इमेज की सामग्री तक नहीं पहुंच पाएगा.
इस फीचर के फायदे
- फर्जी तस्वीरों और गलत सूचनाओं को रोकने में मदद.
- इमेज को डाउनलोड किए बिना सीधे प्रमाणिकता जांचने की सुविधा.
- यूजर्स को जानकारी का सत्यापन करने का आसान तरीका.
यह भी पढ़ें: Bank Holiday: जनवरी 2025 में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट
WhatsApp के अन्य नए फीचर्स
WhatsApp ने हाल ही में iOS यूजर्स के लिए एक और उपयोगी फीचर लॉन्च किया है. लेटेस्ट iOS अपडेट (वर्जन 24.25.80) में इन-ऐप डॉक्यूमेंट स्कैनिंग फीचर जोड़ा गया है. इस फीचर से यूजर्स सीधे ऐप के डॉक्यूमेंट-शेयरिंग मेन्यू से दस्तावेज़ स्कैन कर सकते हैं.
यूजर्स को अब बाहरी स्कैनिंग टूल्स की आवश्यकता नहीं होगी. डॉक्यूमेंट-शेयरिंग मेन्यू में “Scan” विकल्प दिखाई देगा, जो डिवाइस के कैमरे को सक्रिय करेगा. दस्तावेज़ स्कैन करने के बाद यूजर्स उसका प्रीव्यू कर सकते हैं और आवश्यक समायोजन कर सकते हैं. ऐप खुद-ब-खुद डॉक्यूमेंट के मार्जिन का पता लगाती है, लेकिन इसे मैन्युअली एडजस्ट करने का विकल्प भी मौजूद है.