Vistaar NEWS

कब जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त? ऐसे चेक करें स्टेटस

PM Kisan Scheme

पीएम किसान सम्मान निधि

PM Kisan Scheme: देश के कई किसान ऐसे हैं जो खेती से अपनी बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं कर पाते. ऐसे किसानों की मदद के लिए भारत सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर किसान परिवार को 2,000 रुपये की तीन किस्तों में यह राशि दी जाती है. ये किस्तें चार-चार महीने के अंतराल पर जारी की जाती हैं. अब तक इस योजना के तहत 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, और देशभर के 13 करोड़ से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ ले चुके हैं.

कब आएगी अगली किस्त?

सरकार ने इस योजना की 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 में जारी की थी. अब किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. चूंकि हर चार महीने पर किस्त जारी की जाती है, इसलिए उम्मीद है कि अगली किस्त फरवरी 2025 में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Repo Rate: ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, RBI ने रेपो रेट 6.5% पर रखा बरकरार, महंगी EMI से राहत नहीं

कैसे चेक करें किस्त का स्टेटस?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस जानने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इसे घर बैठे ऑनलाइन चेक किया जा सकता है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर FARMERS CORNER सेक्शन में ‘Know Your Status’ पर क्लिक करें.
  3. नया पेज खुलने पर ‘Know Your Registration Number’ के विकल्प पर क्लिक करें.
  4. यहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के लिए मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालना होगा.
  5. आधार नंबर दर्ज करने पर आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन नंबर दिखेगा.
  6. रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘Get Data’ पर क्लिक करें.
  7. इसके बाद आपकी किस्त की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
Exit mobile version