Vistaar NEWS

SIP से क्यों मुंह मोड़ रहे इन्वेस्टर्स? जनवरी में 61 लाख अकाउंट हुए बंद, जानें वजह

SIP

SIP

SIP: पिछले कुछ दिनों से मार्केट में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावटे के चलते इन्वेस्टमेंट के सबसे पॉपुलर जरिए एसआईपी से लोग मुंह मोड़ते नजर आ रहे हैं. जिसके चलते पिछले कुछ दिनों में लाखों की संख्या में लोगों ने एसआईपी को छोड़ा है. AMFI की ताजा रिपोर्ट में ये पता चला है कि जनवरी 2025 में 61.33 लाख एसआईपी अकाउंट बंद किए गए हैं.

वहीं, अगर जनवरी 2025 में एसआईपी के नए अकाउंट के आंकड़ो पर नजर डाली जाए तो ये बंद होने से कम हैं. करीब 56.69 नए अकाउंट खोले गए. इससे साफ पता चलता है कि पिछले कुछ महीनों में अकाउंट खुलने की संख्या से बंद होने की संख्या ज्यादा है.

इसके पीछे क्या है कारण?

जानकारों की मानें तो लगातार गिरते मार्केट ने नए इन्वेस्टर्स को डरा दिया है. देश के ज्यादातर रिटेल इन्वेस्टर्स अब डरे हुए हैं. नए इन्वेस्टर्स आमतौर पर रोजाना अपने अकाउंट को कई बार खोल के देखते हैं, जब मार्केट में गिरावट आती है तो वो उनको डरा देती है. इस कारण नए इन्वेस्टर्स का मार्केट में भरोसा कम होता नजर आ रहा है.

वहीं, एसआईपी के अलावा गोल्ड और डेट जैसे एसेट में फिलहाल ज्यादा रिटर्न मिलता नजर आ रहा है. जो नए इन्वेस्टर्स को डरा देता है. और वे फोमो के चलते ज्यादा रिटर्न पाने के चक्कर में अपनी इन्वेस्टमेंट को इधर-उधर गुमाते रहते हैं. मार्केट में गिरावट आने पर उन्हें लगता है कि जो रिटर्न कामाया है कहीं वो भी ना चला जाए.

यह भी पढ़ें: आपके पीएफ खाते में पैसे जमा हो रहे हैं या नहीं? ऐसे करें चेक

कोविड के बाद बड़ी संख्या में जुड़े इन्वेस्टर्स

कोविड में आई बड़ी गिरावट के बाद मार्केट ने बड़ी तेजी से रिटर्न दिए. जिसे देखकर कई नए इन्वेस्टर्स मार्केट में उतरे और तेजी का फायदा उठाया. आज जब मार्केट में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है तो नए इन्वेस्टर्स को समझ नहीं आ रहा है क्या किया जाए.

Exit mobile version