iPhone 16 सितंबर में दस्तक देगा, लेकिन उससे पहले iPhone खरीदना काफी फायदे का सौदा हो सकता है. कुछ लोग यह जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं कि अब फोन कितनी महंगी कीमत पर आएगा, तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो इसलिए नए फोन का इंतजार करते हैं ताकि पुराना वाला सस्ता हो जाए. बता दें कि iPhone 16 की घोषणा होते ही iPhone 15 की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है. लेकिन अगर आप पुराना फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है.
बता दें की इस बार iPhone 15 फोन खरीदने वालों को झटका लग सकता है. दरअसल हमेशा नए आईफोन पेश करने के बाद ऐसा ऐसा देखा जाता है कि कंपनी कुछ पुराने मॉडल को बंद कर देती है. इस बार भी कुछ ऐसी ही उम्मीद की जा रही है. मैकरूमर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 16 लॉन्च होने के बाद iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को बंद किया जा सकता है.
दरअसल एप्पल ने iPhone 14 के लॉन्च के बाद iPhone 13 Mini को बंद कर दिया था, और अगर ऐसा इस बार भी होता तो कंपनी इस साल iPhone 14 Plus को बंद कर सकती है, जिससे सिर्फ स्टैंडर्ड iPhone 14 मॉडल ही बचेगा.
यह भी पढ़ें- Motorola Razr 50: मोटोरोला का शानदार फ्लिप फोन इस दिन होगा लॉन्च, जानें इसके फीचर्स
9 सितंबर को लॉन्च होगा iPhone 16
एप्पल ने हाल ही में iPhone 16 को लॉन्च करने की तारीख की घोषणा की है. कंपनी द्वारा भारत और ग्लोबल मार्केट में यह स्मार्टफोन सोमवार, 9 सितंबर को लॉन्च होगा. एप्पल का अनुअल इवेंट ‘it’s glowtime’ इस साल 9 सितंबर को क्यूपर्टिनो के एप्पल पार्क में आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट में कंपनी के अपने 4 नए आईफोन के साथ कई और प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकती है. जिसमें नई एप्पल वॉच से लेकर अपग्रेड ऐरपोडस और संभवतः एक रिफ्रेश्ड iPad मिनी भी शामिल है.
यह भी पढ़ें- iQOO से लेकर OnePlus तक….ये हैं 20 हजार के बजट में आने वाले शानदार Gaming Smartphones
9 सितंबर को होने वाले इस इवेंट में ऐरपोडस 4 की पेशकश करेगा. जानकारी के मुताबिक नए AirPods दो वेरिएंट में आएंगे, एक AirPods 2 की जगह लेगा और दूसरा AirPods 3 की जगह लेगा. नए आईफोन 16 आने के बाद एयरपॉड्स 2 और एयरपॉड्स 3 को बंद किया जा सकता है.