Vistaar NEWS

Rajya Sabha Election: तल्खियों के बाद अब बढ़ाया दोस्ती का हाथ… राजा भैया से नरेश उत्तम पटेल की मुलाकात पर क्या बोले अखिलेश यादव?

Rajya Sabha Election 2024

बीजेपी के बाद अखिलेश ने मांगा राजा भैया से समर्थन

Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में इन दिनों लोकसभा और राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के बीच हलचल तेज होती जा रही है. राज्यसभा के चुनाव के लिए यूपी में 10 सीटों पर 11 प्रत्याशी उतरने के बाद अब 27 फरवरी को निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी. वहीं इस बीच खबर है कि बीजेपी ने समाजवादी पार्टी ने रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से राज्यसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा है. इसी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया.

‘सपा प्रदेश अध्यक्ष कर रहे हैं सबसे मुलाकात’

मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्यसभा को लेकर बड़ा बयान दिया. न्होंने कहा, ‘राज्यसभा चुनाव को लेकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल इस समय सबसे मिल रहे हैं, जिनकी इच्छा है समाजवादी पार्टी को वोट देने की.’ उन्होंने दावा किया कि राज्यसभा का समय ऐसा होता है, बहुत से लोग हटकर वोट देना चाहते हैं. वहीं अखिलेश यादव से रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया को लेकर पूछा गया तो उन्होंने इशारों में कहा कि सपा के नरेश उत्तम पटेल राजा भैया से बातचीत कर रहे हैं. इसके साथ ही सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव और राजा भैया ने फोन पर बात भी की है. बताते चलें कि पिछले कई सालों से राजा भैया और अखिलेश यादव के बीच तल्खियां बढ़ी हुई हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव ने राजा भैया पर कई निजी हमले भी किए थे.

यह भी पढ़ें: Rajya Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश से 4 सांसद पहुंचे राज्यसभा, भाजपा के 3 और कांग्रेस के एक नेता निर्विरोध जीते चुनाव

राजा भैया से हमारे पुराने संबंध- भूपेंद्र चौधरी

वहीं सूचना मिल रही है कि उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी ने भी राज्यसभा के लिए राजा भैया से समर्थन मांगा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी खुद राजा भैया के निवास रामायण पहुंचे. उनके साथ योगी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर भी मौजूद रहे. इस बात की जानकारी जानकारी भूपेंद्र सिंह चौधरी ने खुद दी है. उन्होंने कहा कि राजा भैया से हमारे पुराने संबंध हैं, इसी कारण हम उनसे मिलने गए थे. उन्होंने भी दावा किया कि राज्यसभा में समर्थन के लिए राजा भैया ने उनको आश्‍वासन दिया है. बता दें कि राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल-लोकतांत्रिक के यूपी में दो विधायक हैं, जिसमें एक खुद राजा भैया हैं और दूसरे विनोद सोनकर हैं. अब इन्हीं दोनों विधायकों के वोटों को लेकर यूपी में सियासी समीकरण साधे जा रहे हैं.

Exit mobile version