Agra Plane Crash: आगरा में सोमवार को सेना का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. उड़ते वक्त ही विमान में आग लग गई. पलक झपकते ही आग का गोला बना विमान खेत में आ गिरा. शुक्र है कि हादसे के वक्त विमान में 2 पायलट थे. दोनों आग लगने से चंद सेकंड पहले ही विमान से बाहर निकल आए. दोनों पायलट इंजेक्ट हो गए. विमान कागारौल के सोंगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक MiG-29 लड़ाकू विमान पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ.
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के दो पायलटों ने खेत में कूदकर जान बचाई. उन्होंने बताया कि मिग-29 लड़ाकू विमान में आग लगी थी. विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. घटनास्थल से मिली तस्वीरों में जलते हुए फाइटर जेट के पास लोगों की भीड़ देखी जा सकती है.अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Election: ‘आज अगर नामांकन वापस नहीं लिए तो…’, बागियों को शरद पवार और उद्धव की चेतावनी
बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि मिग-29 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. 2 सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में एक मिग-29 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दुर्घटना से पहले पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में कामयाब रहा था.
उत्तर प्रदेश के आगरा के पास एक MiG-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पायलट विमान से बाहर निकल गया है। विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे: रक्षा… pic.twitter.com/cUrdnfgwIp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2024
वहीं, बाड़मेर सेक्टर में वायुसेना के अड्डे से प्रशिक्षण पर निकले लड़ाकू विमान में खराबी आ गई और बाड़मेर के उत्तरलाई के पास एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई थी, यह इलाका आबादी से दूर है.