Vistaar NEWS

Milkipur By-Election: अखिलेश यादव ने पहले चुनाव आयोग को बताया मरा हुआ, अब सपाइयों ने EC का किया ‘पिंडदान’

Milkipur By-Election

काशी में सपाइयों ने चुनाव आयोग का 'पिंडदान' कर दिया

Milkipur By-Election: 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के एक-एक विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुआ. उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पहले बीजेपी पर चुनाव में धांधली के आरोप लगाए. इसके बाद अखिलेश ने बजट सत्र के दौरान EC पर भी आरोप लगते हुए उसे मरा हुआ बताया. सपा प्रमुख के इस बयान के बाद अब सपाइयों ने चुनाव आयोग का ‘पिंडदान’ कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव में कथित धांधली को लेकर समाजवादी पार्टी का विरोध अभी भी जारी है. इस मामले को लेकर सपा नेता सहित कार्यकर्त्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. अब इसी कर्म में सपा कार्यकर्ताओं ने काशी में कफन के साथ केंद्रीय चुनाव आयोग का पिंडदान कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?

मिल्कीपुर में 5 फरवरी को उपचुनाव के मतदान हुए. वोटिंग के दौरान सपा ने चुनाव आयोग, अयोध्या पुलिस-प्रशासन और बीजेपी पर आरोप लगाया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि मिल्कीपुर में फर्जी तरीके से बीजेपी के पक्ष में मतदान कराया गया है. उनके लोगों को वोट डालने से रोका गया. हालांकि, सपा के धांधली वाले सभी आरोपों को स्थानीय प्रशासन ने खारिज कर दिया है.

इसके बाद अखिलेश यादव ने 6 फरवाय को सदन के बाहर बयान देते हुए कहा था कि चुनाव आयोग मर चूका है. उसे सफ़ेद कफ़न भेंट में देना चाहिए. इसके बाद आज वाराणसी के पितरकुंडा में सपा के लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर पहले बीजेपी पर जमकर हमला बोला फिर विधि-विधान से चुनाव आयोग के पिंडदान की प्रक्रिया पूरी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे नेता (अखिलेश यादव) ने जब कह दिया कि चुनाव आयोग मर गया है तो हमने आज उसका पिंडदान भी कर दिया.

यह भी पढ़ें: IIT बाबा की मिमिक्री करने वाली कौन हैं नेहा अहलावत? जिन्होंने अभय सिंह को लेकर बताई चौंकाने वाली बातें

Exit mobile version