Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश उपचुनाव की तारीखें आगे बढ़ाए जाने पर सपा चीफ अखिलेश यादव का बयान सामने आ गया है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल (X) पर लिखा, “टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे.” उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होने थे, लेकिन अब तारीख आगे बढ़ा कर 20 नवंबर कर दी गई है. इससे पहले मिल्कीपुर विधानसभा पर चुनाव को भी आगे बढ़ा दिया गया था.
अखिलेश यादव ने लिखा, “पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़ टल गई है, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी.” उन्होंने आगे लिखा कि दरअसल बात ये है कि उत्तर प्रदेश में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं, और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालनेवाले थे.
ये भी पढ़ें- आगरा में हादसे का शिकार हुआ वायु सेना का विमान, क्रैश होकर खेतों में गिरा, दो पायलटों ने कूदकर बचाई जान
‘ये भाजपा की पुरानी चाल है’
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं. ये भाजपा की पुरानी चाल है कि हारेंगे तो टालेंग.”
टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे!
पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी।
दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 4, 2024