Vistaar NEWS

अरशद मदनी ने इन 3 सीटों के लिए अखिलेश से कर दी ये मांग, कहा- मुसलमानों को नजरअंदाज किया तो…

Lok Sabha Election 2024

मौलाना अरशद मदनी (अध्यक्ष, जमीयत उलमा-ए-हिंद)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले जमीयत उलमा-ए- हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पत्र लिखा है. जिसके जरिए उन्होंने तीन संसदीय क्षेत्रों से मुस्लिमों प्रत्याशियों को टिकट देने की मांग की है. अखिलेश यादव को लिखे पत्र में मौलान ने कहा है कि मैं आपसे मुलाकात करना चाहता था, लेकिन स्वास्थ्य समस्याएं और आपकी व्यस्तता के कारण मैं नहीं मिल सका. बता दें कि हाल में हुए राज्यसभा चुनाव में मुस्लिमों की उपेक्षा करने के आरोप से सपा घिरी हुई है.

मौलाना अरशद मदनी ने पत्र में लिखा, राज्यसभा के तीन सीटों में से आपने एक भी मुसलमान को प्रत्याशी नहीं बनाया.जबकि समाजवादी पार्टी विधानसभा और संसद दोनों में मुसलमानों के वोट के बगैर नहीं जीत सकती है.बिना इनके सरकार भी नहीं बना सकते. इसलिए मुसलमानों के मन को साफ करने के लिए मेरा आपसे अनुरोध है कि रामपुर से नसीमुद्दीन, फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद को टिकट दें. इसके अलावा मुरादाबाद से एसटी हसन का टिकट नहीं काटा जाए. नहीं तो इसका नतीजा बुरा होने का खतरा है.

ये भी पढ़ें- UP में 13 हजार अवैध मदरसे बंद करने की सिफारिश, खाड़ी देशों से फंडिंग का दावा, SIT ने योगी सरकार को सौंपी रिपोर्ट

रामपुर से नसीमुद्दीन को टिकट देने की मांग 

गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा के बीच गठबंधन था. उस चुनाव में रामपुर सीट लोकसभा सीट सपा के पास था. इस सीट से पार्टी के महासचिव आजम खां चुनाव जीते थे. हालांकि, उपचुनाव में भाजपा ने इस जीत पर अपना कब्जा जमा लिया.आगामी लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन है.इस बार भी यह सीट सपा ने अपने खाते में रखा है.मौलाना मदनी का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बीच कांग्रेस नगर अध्यक्ष नोमान खां ने कहा कि अगर नसीमुद्दीन को चुनावी मैदान में उतारा जाए तो उनकी जीत तय है.

सपा-कांग्रेस के बीच गठबंधन 

बता दें कि अप्रैल-मई के महीने में लोकसभा का चुनाव हो सकता है. हालांकि चुनाव आयोग द्वारा अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन 13 मार्च को शेड्यूल जारी कर सकता है. आम चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने 195 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी की पहली सूची जारी कर दी है. वहीं उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस गठबंध के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगी.

Exit mobile version