Ayodhya Gang Rape Case: अयोध्या गैंगरेप मामले पर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर चुनावी साजिश का आरोप लगाया है. यहीं नहीं उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी तंज कसा है. अखिलेश का कहना है, ‘भाजपा चुनाव से पहले साजिश शुरू करना चाहती है. इनका मकसद पहले दिन से ही समाजवादियों को बदनाम करना रहा है और खास तौर पर मुसलमानों को लेकर इनकी सोच अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है. अगर कोई ‘योगी’ लोकतंत्र, संविधान में विश्वास नहीं रखता तो वो ‘योगी’ नहीं हो सकता.
अखिलेश ने कहा कि मैं आपको 3 घटनाओं का उदाहरण देना चाहता हूं. पहली घटना हाथरस की है जिसमें भाजपा विधायकों और नेताओं ने एक साधु के कार्यक्रम की अनुमति के लिए लिखा था. लेकिन प्रशासन ने ठीक से इंतजाम नहीं किए और नतीजा ये हुआ कि बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई.
ये भी पढ़ें- Train Derailed: सहारनपुर में पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन, अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
“सिर्फ यादवों और मुसलमानों का नाम”
सपा प्रमुख ने आगे कहा और दूसरी बात, आपने गोमती नगर में देखा होगा, पुलिस ने पूरी लिस्ट दी थी. लेकिन सीएम और भाजपा की सरकार चाहती है कि पुलिस भाजपा की कार्यकर्ता बन जाए. जब पुलिस ने सभी नामों की लिस्ट दी तो सीएम ने सिर्फ यादवों और मुसलमानों का नाम क्यों लिया? जिस यादव का नाम लिया गया, सुनने में आ रहा है कि वो कैमरे की फुटेज में नहीं था. उन्होंने कहा, “वो चाय पीने गए थे और पुलिस को एक यादव मिला, इसलिए उन्हें जेल भेज दिया गया.
#WATCH | On the Ayodhya gangrape case, Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav says, “BJP wants to start conspiracy before the elections. Their aim from the very first day has been to defame the socialists and especially their thinking about Muslims is undemocratic and… pic.twitter.com/tHR38qzjne
— ANI (@ANI) August 5, 2024
मैं आपको बताना चाहता हूं कि ऐसे लोग जो कानून का उल्लंघन कर रहे हैं और भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं, जब भी (सपा) सरकार आएगी, ऐसे अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी.
डीएनए टेस्ट में गलत क्या? अखिलेश
वहीं, तीसरे उदहारण में अयोध्या का जिक्र करते हुए अखिलेश यादन ने कहा…ये इनका (यूपी सरकार का) संशोधित कानून 2023 है जिसमें कहा गया है कि अगर किसी को 7 साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान है तो डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए, तो इस मांग में गलत क्या है और उनके परिवार वाले भी कह रहे हैं और पुलिस सच्चाई जानती है…चाहे वो कितना भी कुछ कर लें, जनता को उनसे कोई उम्मीद नहीं है…”