Vistaar NEWS

Ayodhya: ‘पहली बारिश में ही छत से टपकने लगा पानी’, राम मंदिर को लेकर मुख्य पुजारी ने किया बड़ा दावा

Ayodhya Ram Mandir

राम मंदिर ( अयोध्या, उत्तर प्रदेश )

Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थिति श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राम मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही राम मंदिर को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहली ही बारिश में रामलाल के मंदिर की छत चूने की बात कही है. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राम मंदिर के निर्माण कार्य पर बोलते हुए कहा कि जुलाई 2025 काम का पूरा होना असंभव है, लेकिन अगर ऐसा कहा जा रहा है तो मान लेता हूं.

राम मंदिर में हुए निर्माण कार्य पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जहां रामलला विराजमान है, वहां पहली ही बारिश में पानी चूने लगा है, जिसकी जांच होनी चाहिए. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राम मंदिर को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि ये 2024 है एक साल बाद 2025 है, एक ही वर्ष में मंदिर का कार्य निर्माण पूरा होना असंभव है.

ये भी पढ़ें- Parliament Session: राज्यसभा में जेपी नड्डा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, नेता सदन के रूप में हुए नियुक्त

“पहली बारिश में चूने लगा छत”

इसके आगे उन्होंने कहा कि जहां, रामलला विराजमान हैं, वहां पहली ही बारिश में पानी चूने लगा है, साथ ही बाकी जगहों पर भी पानी चूने लगा है. उन्होंने इसकी जांच की मांग की है. आचार्य सत्येंद्र दास कहा कि जो राम मंदिर बना है, उसमें पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है, ऊपर से पानी भी चूने लगा है. उन्होंने कहा कि ये समस्या बहुत बड़ी है, सबसे पहले इस समस्या का समाधान होना चाहिए.

मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि अगर ऐसे कहा जा रहा है कि मंदिर का पूरा निर्माण कार्य 2025 में पूरा हो जाएगा तो ये अच्छी बात है, लेकिन ऐसे अंसभव है, क्योंकि अभी बहुत कुछ बाकी है बनाने को लेकर.

इसी साल 22 जनवरी को हुआ प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम हुआ था. अभी एक साल भी पूरी नहीं हुआ कि राम मंदिर के मुख्य पुजारी का कहना है कि पहली ही बारिश में छत से पानी चूने लगा है. उन्होंने जांच की भी मांग की है.

Exit mobile version