Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिसवालों के रिश्वत लेने का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दो पुलिस कांस्टेबल ने एक किसान से एक लाख की रिश्वत देने के लिए भैंस बेचने तक को मजबूर कर दिया. दोनों पुलिसवालों ने भरौली गांव के रुदल यादव से एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी. फिलहाल, दोनों का सस्पेंड कर दिया गया है.
रुदल यादव ने बताया कि कांस्टेबल कौशल साहनी और श्रीशीलाल बिंद ने भैंस चरा रहे रुदल यादव को पुलिस स्टेशन बुलाया और उसे एक लाख रुपये की रिश्वत देने के लिए मजबूर किया. उससे यह भी कहा गया कि अपनी भैंस बेचकर और अपने दोस्त से उधार लेकर पैसे चुकाए.
दोनों आरोपी हुए सस्पेंड
एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि पीडित रुदल यादव ने 25 नवंबर को नरहीं थाने में शिकायत दईज कराई थी. पीडित ने बताया कि कांस्टेबल कौशल साहनी और श्रीशीलाल बिंद ने उसे पुलिस स्टेशन बुलाया और उससे एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की, साथ ही एक कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए. एसपी ने बताया कि दोनों कांस्टोबल दोषी पाए गए हैं और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों के खिलाफ आपराधिक साजिश और अवैध दबाव डालने का मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: Bangladesh Violence: ISKCON की गतिविधियों पर नहीं लगेगी रोक, बांग्लादेश हाई कोर्ट का आदेश
यहां पहले भी आया है ऐसा मामला
बलिया के जिस नरहीं थाने में ये मामला सामने आया है, वहां इस साल जुलाई में थाना प्रभारी पन्ने लाल को वसूली के मामले में सस्पेंड कर दिया गया था. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने कहा था कि ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन एक बार फिर ऐसा ही मामला फिर सामने आया है.