Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों के बीच प्रयागराज एयरपोर्ट को बड़ी सौगात मिल है. अब प्रयागराज एयरपोर्ट पर 24*7 फ्लाइट्स उड़ान भरेगी. प्रयागराज एयरपोर्ट पर अब रात में विमान लैंड हुआ और यहां से उड़ान भरेगी. शुक्रवार रात में पहली बार इंदौर से उड़ान भरकर विमान प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड किया. अब प्रयागराज एयरपोर्ट से 24 घंटे विमान सेवा शुरू रहेगी. रात में विमान सेवा शुरू होने के साथ ही प्रयागराज एयरपोर्ट पर कैट टू लाइट की शुरुआत हो गई है. साथ ही महाकुंभ को देखते हुए 25 शहरों के लिए विमानों की बुकिंग भी शुरू हो गई है.
शुक्रवार, 10 जनवरी की रात में पहली बार रात में इंदौर से उड़ान भरकर प्रयागराज आई विमान के बाद रात 8.08 बजे एलाइंस एयर की भुवनेश्वर उड़ान ने यहां से टेकऑफ किया. इसके बाद दिल्ली की उड़ान रात 8.28 बजे रवाना हुई. इन दोनों ही विमानों से कुल 196 यात्रियों ने पहली बार प्रयागराज से रात के यात्रा का अनुभव लिया.
इसके लिए दो टैक्सी बढ़ा दिए गए। प्रयागराज से इंदौर के लिए हर सोमवार को शाम 7:40 बजे विमान प्रस्थान करेगा और रात 9:40 बजे इंदौर पहुंचेगा. 15 जनवरी से नया टर्मिनल शुरू होने के बाद सुविधाओं को और बढ़ा दिया जाएगा.
अब यहां एक साथ 15 विमान खड़े हो सकते हैं. ऐसे में रात में विमानों के पार्किंग की भी समस्या नहीं आएगी. असल में प्रयागराज एयरपोर्ट पर रात में विमानों के संचालन का मामला बमरौली एयरफोर्स की वजह से फंसा था. महाकुंभ के पहले सेना ने दिन-रात विमानों के संचालन की अनुमति दे दी. इसके बाद ही विमान कंपनियों ने अपनी समय सारिणी में रात्रिकालीन विमानों के संचालन के लिए जगह दी.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में हो सकती है मुसलमानों की एंट्री, लेकिन CM योगी ने रखी ये शर्त
मिलेंगी ये सुविधाएं
- आज से कोलकाता की उड़ान शुरू हो जाएगी.
- बंगलुरु के लिए सप्ताह में सातों दिन उड़ान मिलेगी.
- एयरपोर्ट पर अब दो टैक्सी वे शुरू हो गया है.
- नया टर्मिनल 15 जनवरी से शुरू होगा.
- एयरपोर्ट पार्किंग में 15 विमान एक साथ खड़े हो सकते हैं.
- 1,080 यात्री अब प्रतिघंटे एक साथ टर्मिनल में बैठ सकेंगे.
- 8,500 वर्ग मीटर टर्मिनल का क्षेत्रफल हो गया है.
- 1,620 यात्रियों को व्यस्त समय में सेवा देने की क्षमता है.
- 217 करोड़ रुपयों की लागत से नया टर्मिनल बनाया गया है.