Vistaar NEWS

यूपी के बाराबंकी में चलती बस पर पेड़ गिरने से 5 लोगों की मौत, अंदर फंसी महिला बोली- जिंदगी-मौत का सवाल है और आप वीडियो बना रहे हैं…

Uttar Pradesh

बाराबंकी में चलती बस पर गिरा पेड़

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बाराबांकी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उत्तर प्रदेश परिवहन की यह बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी. तेज बारिश के बीच एक पेड़ चलती बस के ऊपर गिर गया. जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया. इस घटका के बाद सड़क पर जाम लग गया. पुलिस मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

घटनास्थल से बस में फंसी एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. चलती बस पर पेड़ गिरने के बाद जब लोगों ने फंसे हुए लोगों को बाचाने का काम शुरु किया. तो वहां मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाने लगे. इसके बाद वीडियो बना रहे से एक महिला कहती है कि हम फंसे हुए हैं और आप वीडियो बना रहे हैं. आप हमें निकालने में मदद नहीं कर रहे हैं.

इसके बाद लोगों वीडियो बना रहे व्यक्ति को हटा दिया. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना की जानकारी ली है, शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें: ‘EC मुझसे एफिडेविट मांगता है, मैंने संसद में शपथ ली है..’, बेंगलुरु की रैली में राहुल ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना

Exit mobile version