Vistaar NEWS

Amethi: ‘आज हालात ये हैं कि गांधी परिवार ने रायबरेली को भी छोड़ दिया’, अमेठी में राहुल पर स्मृति ईरानी का बड़ा हमला

Rahul Gandhi and Smriti Irani In Amethi

स्मृति ईरानी और राहुल गांधी

Rahul Gandhi and Smriti Irani In Amethi: सोमवार, 19 फरवरी को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को न्याय यात्रा के साथ अमेठी पहुंचे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के स्वागत को लेकर कांग्रेस की ओर से भव्य तैयारी की गई और कई जगहों पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. अमेठी में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी कई जगहों पर पदयात्रा की. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी यात्रा में अमेठी में शामिल हो रहे हैं. दूसरी ओर भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अमेठी पहुंच गई. एक ओर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधान, वहीं स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

‘अमेठी के निवासी आक्रोशित हैं’

सोमवार, 19 फरवरी को सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ‘लोग यह नहीं भूले कि इसी व्यक्ति ने वायनाड में उत्तर भारत और विशेषकर अमेठी के बारे में कहा था कि यहां के लोगों की समझ ठीक नहीं है. उन्होंने दावा किया कि इसके बाद से ही अमेठी के निवासी आक्रोशित हैं. उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि माहौल ऐसा है कि रायबरेली की सीट भी परिवार ने छोड़ दी.’

यह भी पढ़ें: Ayodhya: रामलला के लिए बना 1300 किलो की कढ़ाही में 7000 किलो श्रीराम भोग हलवा, डेढ़ लाख लोगों में बांटा जाएगा

‘जिनको रहना था दिनभर कुछ लम्हें बिताकर गुजर गए’

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, ‘जो लोग अमेठी के सत्ता का केंद्र मानते थे लेकिन सेवा नहीं देते थे, सेना नहीं देते थे. जब वह गाजे-बाजे के साथ आए तो अमेठी के लोग उनका स्वागत करने के लिए नहीं पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेताओं को प्रतापगढ़, सुल्तानपुर से लोग लाने पड़े. ईरानी ने आगे कहा कि जिनको रहना था दिनभर कुछ लम्हें बिताकर यहां से गुजर गए. इतनी भी क्या बेरुखी है यहां से.

Exit mobile version