UP Politics: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए माता प्रसाद पांडे को यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपतक्ष बनाया है. लेकिन सपा के इस फैसले पर यूपी की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने तीखा हमला बोला है. अखिलेश यादव के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए बसपा सुप्रीमो ने पीडीए को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सपा में जाति विशेष को छोड़कर बाकी पीडीए के लिए कोई जगह नहीं है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए बसपा सुप्रीमो ने लिखा, ‘सपा मुखिया ने लोकसभा आमचुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहां PDA को गुमराह करके उनका वोट तो जरूर ले लिया, लेकिन यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इनकी उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात है. जबकि सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी PDA के लिए कोई जगह नहीं.
ये भी पढ़ें- पहले PDA वाला दांव, अब ‘ब्राह्मणों’ को साधने की कोशिश…Mata Prasad Pandey को आगे कर कौन सी राजनीति साध रहे हैं अखिलेश?
सपा में ब्राह्मण समाज के लिए जगह नहीं- मायावती
मायावती ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि ब्राह्मण समाज की तो कतई नहीं क्योंकि सपा व भाजपा सरकार में जो इनका उत्पीड़न व उपेक्षा हुई है वह किसी से छिपा नहीं. वास्तव में इनका विकास एवं उत्थान केवल BSP सरकार में ही हुआ. अतः ये लोग जरूर सावधान रहें. गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को सपा के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय को यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है.
1. सपा मुखिया ने लोकसभा आमचुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहाँ PDA को गुमराह करके उनका वोट तो जरूर ले लिया, लेकिन यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इनकी उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) July 29, 2024
सपा के कई नेता इसे बड़ा दांव मान रहे हैं. उनका कहना है कि इससे पूर्वांचल के ब्राह्मण वोटरों पर असर पड़ेगा और पीडीए के साथ सवर्ण वोट भी सपा के करीब आएगा. माता प्रसाद पांडे सपा के पुराने नेता रहे हैं. वो सपा अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के भी करीबी नेताओं में गिने जाते हैं.
आज से शुरू हो रहा है विधानसभा का मानसून सत्र
आज 29 जुलाई से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. इससे ठीक पहले सपा ने माता प्रसाद पांडेय को बड़ी जिम्मेदारी दी है. सपा की तरफ से माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. जबकि इस पद के लिए दलित चेहरे इंद्रजीत सरोज और चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम सबसे आगे था. सांसद बनने से पहले ये पद सपा चीफ अखिलेश यादव के पास था. माता प्रसाद पांडेय सिद्धार्थनगर की इटवा विधानसभा विधायक हैं.