Chhattisgarh News: सुकमा में हुए IED विस्फोट में CRPF कोबरा 201 बटालियन के 2 जवानों ने अपनी जान गंवा दी। उत्तर प्रदेश मंत्री राकेश सचान ने राज्य सरकार द्वारा घोषित 50 लाख रुपए का चेक शहीद के परिवार को सौंपा.उत्तर प्रदेश मंत्री राकेश ने शहीद सीआरपीएफ जवान शैलेंद्र कुमार के परिवार से मुलाकात की और चेक सौंपा.
UP News | सुकमा में हुए शहीद हुए CRPF जवान शैलेंद्र कुमार के परिवार से मुलाकात कर मंत्री राकेश सचान ने सौंपा 50 लाख रुपए का चेक#UP #CRPF #RakeshSachan #ShailendraKumar #VistaarNews pic.twitter.com/PDbsux1McP
— Vistaar News (@VistaarNews) June 25, 2024
नक्सलियों के IED की चपेट में आया था जवानों से भरा ट्रक
दरअसल जगरगुंडा क्षेत्र स्थित सिलगेर कैंप से 201 कोबरा वाहिनी के जवानों का मूवमेंट ROP (रोड ओपनिंग ड्यूटी) के दौरान ट्रक और बाइक से टेकलगुडेम की ओर गया था. वहां रास्ते में नक्सलियों ने IED प्लांट कर रखा था. बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 3 बजे जैसे ही जवानों से भरा ट्रक वहां से निकला, IED की चपेट में आ गया.
ये भी पढ़ें- पोलित ब्यूरो प्रमुख की मौत की सूचना के साथ नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने जारी किया प्रेस नोट
दो जवान हुए थे शहीद
ब्लास्ट के चलते ट्रक का चालक जवान विष्णु आर और सह चालक जवान शैलेंद्र शहीद हो गए थे. बाकी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं. शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकाला गया और उनका अंतिम संस्कार भी किया गया.