Vistaar NEWS

‘जनता कब स्टीयरिंग बदल दे पता नहीं’, UP में बुलडोजर पर सियासी रार, CM योगी के बयान पर अखिलेश का पलटवार

UP News

सीएम योगी और अखिलेश यादव

UP News: उत्तर प्रदेश में बुलडोजर को लेकर शुरू हुआ सियासी बवाल अब थमता हुआ नहीं दिख रहा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच जुबानी जंग जारी है. पहले अखिलेश ने बयान देते हुए कहा था कि 2027 में चुनाव जीतने पर गोरखपुर की और बुलडोजर का रुख मोड़ा जाएगा. इस बयान पर पलटवार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बुलडोजर पर हर व्यक्ति का हाथ फिट नहीं हो सकता, इसके लिए दिल और दिमाग होना चाहिए.

अब इसका जवाब देते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि बुलडोजर का दिमाग नहीं होता. जनता पता नहीं कब स्टीयरिंग बदल दे. दिल्ली वाले कब किस पर स्टेरिंग बदल दें पता नहीं? अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बुलडोजर नाइंसाफी का प्रतीक है. क्या प्रदेश सरकार बुलडोजर कार्रवाई के लिए मांफी मांगेगी? अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी फैसला सुना दिया है.

ये भी पढ़ें- UP News: मुलायम की बहू अपर्णा यादव का बढ़ा कद, बीजेपी ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी

अब बुलडोजर नहीं चल सकता

आज लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ मुड़ जाएगा के सवाल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इसमें गलत क्या है. लखनऊ के होटल में आग लगी थी तब बुलडोजर की चाबी खो गई थी क्या? अखिलेश ने आगे कहा कि उपचुनाव की 10 की 10 सीट पीडीए को जनता जिताने वाली है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अगर कोई आज दुखी है तो हमारे शिक्षक है. आज यूपी में किसी भी स्तर पर अपॉइंटमेंट हो सब पर उंगली उठ रही. कल कोर्ट ने कहा है अब बुलडोजर नहीं चल सकता. सरकार अब माफी मांगे.

बीजेपी हटेगी तभी आरक्षण बचेगा- अखिलेश

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जहां तक माफिया की बात है. पुराने रिकॉर्ड उठा के देख लीजिए किसी और को भी माफिया कहा जाता था. भाजपा का अंदर का मामला चल रहा है. इसी से बीपी बढ़ा है. दिल्ली चले जाए. भेडिये के आतंक के सवाल पर कहा कि सरकार नहीं बता पा रही कौन उठा ले जाता है. बहराइच में जान जा रही सरकार ध्यान नहीं दे रही. सबसे ज्यादा जंगल कोई काट रहा तो भाजपा के लोग काट रहे. आरक्षण तभी बचेगा जब भाजपा यहां से हटेगी.

Exit mobile version