CM Yogi Rampur Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार, 16 मार्च को रामपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने 610 करोड़ की 84 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सपा नेता आजम खान के गढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच से उन्होंने समाजवादी पार्टी और आजम खान पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले रामपुर में गरीबों की जमीनों पर कब्जा किया जाता था.
रामपुर में बने चाकू अब सुरक्षा दे रहा
शनिवार को रामपुर पहुंचे सीएम योगी का BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद सीएम ने आजम खान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आजम खान का नाम लिए बिना कहा, ‘रामपुर की पहचान रामपुर में बने चाकू से थी. कुछ लोग इसका इस्तेमाल लोगों की जेब कतरने में करते थे. अब इसका इस्तेमाल सबको सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया गया है.’ सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामपुर अपनी एक नई पहचान बना रहा है और यहां पीएम स्वनिधि गलियारा भी बन रहा है. उन्होंने कहा कि पहले अवैध जमीन पर संस्थान खड़े किए जाते थे.
यह भी पढ़ें: UP News: CM Yogi को बम से उड़ाने की धमकी, कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी के फोन पर आई कॉल से मचा हड़कंप
‘गरीबों की जमीनों पर कब्जा किया जाता था’
सीएम योगी ने कहा कि इसी रामपुर में गरीबों की जमीनों पर कब्जा किया जाता था. अब पीएम स्वनिधी योजना के तहत उनके पुनर्वास का काम किया जा रहा है. रामपुर नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि 2017 से पहले यहां क्या होता था. कर्फ्यू लगता था और दंगे होते थे. आज हम कह सकते हैं नो कर्फ्यू, नो दंगा. यूपी में है सब चंगा. उन्होंने कहा आज सारे त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जा रहे हैं. अब न दंगा है, न अराजकता और न कोई गुंडागर्दी. बेटी और व्यापारी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता. अगर लगाएगा तो अगले चौराहे पर यमराज उसको दबोच लेंगे.