Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार शाम तक सामने आ जाएंगे. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. बता दें कि यूपी में कई हाई प्रोफाइल सीटें हैं, जिन पर सियासत के बड़े चेहरे मैदान में उतरे हैं. इनमें पीएम मोदी नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सीट लखनऊ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सीट कन्नौज, राहुल गांधी की सीट रायबरेली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सीट अमेठी, भोजपुरी एक्टर रवि किशन की सीट गोरखपुर शामिल हैं.
सपा ने बीजेपी पर बनाई शुरुआती बढ़त
उत्तर प्रदेश की कैराना, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, मेरठ, बागपत, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, आंवला, खीरी, धौरहरा, मोहनलालगंज, इटावा, कैसरगंज, पीलीभीत, महाराजगंज, लखनऊ, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, बहराइच, फूलपुर, फैजाबाद, गोंडा, संत कबीर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, चन्दौली और कुशीनगर सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है.
बीजेपी ने अकेले 62 सीटों पर हासिल की थी जीत
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा, बसपा और आरएलडी का गठबंधन था और कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा था. गठबंधन के बावजूद सपा-बसपा अधिक सीटों पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी. जहां गठबंधन ने सिर्फ 15 सीटें जीती थीं, वहीं बीजेपी ने अकेले 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. अपना दल (एस) को दो और कांग्रेस को एक सीट मिली थी.