Vistaar NEWS

Election Results: 50 हजार वोटों से स्मृति पीछे, संजीव बालियान और अजय टेनी समेत मोदी सरकार के कई मंत्री रेस में पिछड़े

मोदी सरकार के कई मंत्री रेस में पिछड़े

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती राउंड की गिनती में भाजपा को तगड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है. बता दें कि चार केंद्रीय मंत्री अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. इनमें अमेठी से स्मृति ईरानी, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, खीरी से अजय मिश्रा टेनी और मोहनलालगंज से कौशल किशोर शामिल हैं.

चार केंद्रीय मंत्री पिछड़े

अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं. खबर लिखे जाने तक कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा 50,758 वोटों से आगे चल रहे हैं.

मुजफ्फरनगर से केंद्रीय मंत्री संजीव कुमार बालियान पीछे चल रहे हैं. यहां समाजवादी पार्टी के हरेंद्र सिंह मलिक 25,031 वोटों से आगे चल रहे हैं.

खीरी से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी पीछे चल रहे हैं. यहां समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा मधुर 3175 वोटों से आगे चल रहे हैं.

मोहनलालगंज से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर पीछे चल रहे हैं. यहां समाजवादी पार्टी के आरके चौधरी 60,379 वोटों से आगे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः शुरुआती रुझानों में राजस्थान, कर्नाटक, यूपी-बिहार में BJP को झटका, कई सीटों पर कड़ी टक्कर

NDA ने शुरुआती रुझानों में पूर्ण बहुमत किया हासिल

भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए ने शुरुआती रुझानों में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. एनडीए को 280 से अधिक सीटें मिल गई हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन भी 220 का आंकड़ा पार कर गया है.

Exit mobile version