UP Lok Sabha Election 2024: देश में जल्द लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों की ओर से सियासी समीकरणों को साधने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल भी तेज हो चुकी है. राष्ट्रीय लोक दल भी भारतीय जनता पार्टी के अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) में शामिल हो चुकी है. इसी के साथ RLD चीफ जयंत सिंह के NDA में शामिल होने से उनका वोट बैंक माने जाने वाले जाट समुदाय का एक हिस्सा नाराज बताया जा रहा है. ऐसे में जाट समुदाय को लेकर जयंत सिंह ने बड़ा बयान दिया है.
विपक्ष पर तंज कसते नजर आए जयंत
शामली में मीडिया से बात करते हुए RLD चीफ जयंत सिंह ने कहा, ‘वह(जाट समुदाय) मुझसे तो अक्सर नाराज ही रहते हैं. फिर भी मैं उनको मना लेता हूं,. वह कुछ मेरी मान लेते हैं, कुछ मैं उनकी मान लेता हूं. वहीं विपक्ष पर तंज कसते हुए जयंत सिंह ने कहा,’हम लोकसभा की दो संसदीय सीटों पर लड़ रहे हैं. उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है, हम लोग घटक दल के तौर पर NDA में शामिल हुए हैं. हम एक साथ लड़ रहे हैं.अन्य सीटों पर हमारे कार्यकर्ता NDA को सहयोग करेंगे, बीजेपी को सहयोग करेंगे.’
हरियाणा में सभी सीटें जीतने का दावा
वहीं हरियाणा की बात करते हुए जयंत सिंह ने कहा, ‘हरियाणा में, मैं देख सकता हूं हर सीट पर जीत रहे हैं, क्योंकि विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं है कि उन्हें वोट क्यों दिया जाए. वह वोट मांगने की स्थिति में भी नहीं हैं.’ मीडिया से बात करते दौरान RLD चीफ जयंत सिंह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते नजर आए. उन्होंने कहा अखिलेश यादव की ओर से उठाए जा रहे PDA से जुड़े मुद्दे पर कहा कि वह इसपर बात करेंगे, यही तो लोकतंत्र है, लोकतंत्र का मजा लिजिए.
‘संकल्पों को पूरा करने की मेहनत करेंगे’
बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत सिंह ने शनिवार, 2 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और औपचारिक रूप से सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हो गए थे. इसके बाद उन्होनें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, ‘ हमारे गठजोड़ परिवार के सभी सम्मानित कार्यकर्ता देश के हित में लिए गए पवित्र संकल्पों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे!’ इसके बाद से दावा किया जा रहा है जाट समुदाय का एक हिस्सा उनसे नाराज है.