UP Lok Saha Election 2024: 18वीं लोकसभा के लिए देश में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की ओर से हलचल तेज हो गई है. इसी बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी के सियासत से बड़ी खबर सामने आई है. अपना दल(कमेरावादी) यूपी की 3 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि चुनाव की लड़ने की घोषणा के बीच पार्टी की ओर से इन 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है.
फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी पर दावेदारी
अपना दल(कमेरावादी) ने तीन सीट फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. पार्टी की कार्यवाहक अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने इसका ऐलान कर दिया है. वहीं पार्टी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पार्टी ‘INDI’ गधबंधन के तहत तीन सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है.
समाजवादी पार्टी ने चुप्पी साधी
बताते चलें कि यह सीटें ‘INDI’ गधबंधन के तहत समाजवादी पार्टी के खाते में हैं. हालांकि, उन्होंने सपा से बातचीत कर इन सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है या नहीं, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है अभी. वहीं अपना दल कमेरावादी पर अभी तक उसकी गठबंधन साथी समाजवादी पार्टी ने चुप्पी साध रखी है.
यूपी की तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी अपना दल कमेरावादी, फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी से से प्रत्याशी उतारने का किया ऐलान#UP #UttarPradesh #INDIAlliance #pallavipatel #ApnaDal #VistaarNews pic.twitter.com/Qdg4rC9WOf
— Vistaar News (@VistaarNews) March 20, 2024
केंद्रीय कार्य समिति की बैठक में फैसला
बता दें कि बुधवार को पार्टी की केंद्रीय कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई. मीटिंग के बाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा, ‘हम विपक्षी गठबंधन में लंबे समय से हैं. हम उनकी सभी मीटिंग में शामिल हुए हैं. हम उनके साथ हैं और इसके तहत ही हमने तीन सीटों की घोषणा की है.’
राज्यसभा चुनाव में भी दिखे मतभेद
बता दें कि दोनों नेताओं के बीच यूपी में राज्यसभा चुनाव में भी मतभेद देखने को मिले. उस दौरान ये भी खबर आई थी कि सपा चीफ अखिलेश यादव और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल के बीच फोन पर बहस हुई थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अपना दल कमेरावादी ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान खुद ही किया है.