Vistaar NEWS

Hathras Stampede: बाबा साकार हरि के अनुयायी निकले अखिलेश यादव! दरबार में हाजिरी लगाते हुए कही थी ये बात

बाबा साकार हरि के अनुयायी निकले अखिलेश यादव!

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को एक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 120 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं. यह सत्संग नारायण साकार हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ का था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए घायलों को अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. इस बीच बाबा और अखिलेश का कनेक्शन भी सामने आया है.

दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी नारायण साकार हरि के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं. इससे जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. उनपर नेटिजन्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

अखिलेश ने लगाई थी मंच पर हाजिरी

बीते साल अखिलेश यादव नारायण साकार हरि के कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सत्संग में हिस्सा लेने की तस्वीरें साझा करते हुए एक पोस्ट भी लिखा था. इसमें अखिलेश ने कहा था- “नारायण साकार हरि की सम्पूर्ण ब्रह्मांड में सदा-सदा के लिए जय जयकार हो.”

ये भी पढ़ेंः सत्संग स्थल बन गया श्मशान, घटना के बाद से बाबा फरार… NDRF ने संभाला मोर्चा

कैसे हुआ हादसा?

बता दें, हाथरस के सिकंदराराऊ अंतर्गत फुलरई गांव में साकार हरि के संगठन की ओर से सत्संग का आयोजन किया गया था. प्रवचन खत्म होने के बाद जैसे ही बाबा अपनी कार में बैठकर रवाना हुए, अनुयायियों की भीड़ अंतिम दर्शन व चरण छूने के लिए उनके पीछे दौड़ पड़ी. जहां-जहां बाबा के चरण पड़े, वहां की मिट्टी उठाने के लिए उनके अनुयायियों में होड़ मच गई. बताया जा रहा है कि इसी दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई और 120 से अधिक लोग दब कर मर गए. हालांकि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और उसके बाद ही असली वजह पता चल सकेगी.

CM योगी ने कही ये बात

उधर, हाथरस भगदड़ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्थानीय आयोजकों द्वारा भोले बाबा के सत्संग का आयोजन किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच के लिए हमने एडिशनल DG आगरा की अध्यक्षता में मंडलायुक्त अलीगढ़ को शामिल करते हुए एक टीम बनाकर उन्हें अविलंब रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के लिए कहा है, राज्य सरकार इस पूरी घटना की तह में जाएगी.

ये भी पढ़ेंः विपक्षी सांसद सदन में कर रहे थे नारेबाजी, PM मोदी ने थमा दिया पानी का गिलास, देखें वीडियो

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. केंद्र ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है.

Exit mobile version