Vistaar NEWS

Lok Sabha चुनाव के तीसरे चरण में UP की 10 सीटों पर 57.34 प्रतिशत हुआ मतदान, संभल में सबसे ज्यादा रहा वोट परसेंटेज

Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर आज मंगलार, (7 मई) को अलग-अलग राज्यों को लिए मतदान हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटें मैनपुरी, बदायूं, एटा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, संभल, आंवला, हाथरस और बरेली शामिल हैं. तीसरे चरण के चुनाव खत्म होने के साथ ही उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर मतदान पर 100 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. प्रदेश में तीसरे चरण की सभी दस सीटों पर 57.34 प्रतिशत औसत मतदान हुआ. यह पहले चरण की वोटिंग की तुलना में करीब 3.77 प्रतिशत कम है, जबकि दूसरे चरण की तुलना में 2.15 प्रतिशत अधिक है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर 19 अप्रैल को पहेल चरण में हुए मतदान के दौरान 61.11 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 55.19 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं, वर्ष 2019 की तुलना में भी इस बार 2.45 प्रतिशत कम वोट पड़े. पिछले आम चुनाव में इन 10 सीटों पर कुल 59.79 प्रतिशत वोट पड़े थे.

ये भी पढ़ें- Exclusive: ‘सपा के लिए सबसे बड़ा मुद्दा देश का संविधान बचाना’, विस्तार न्यूज से खास बातचीत में बोले धर्मेंद्र यादव

संभल में सबसे ज्यादा तो आगरा में कम रहा वोटिंग प्रतिशत

तीसरे चरण में जिन 10 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. जिनमें संभल में सर्वाधिक 62.81 प्रतिशत और आगरा में सबसे कम 53.99 प्रतिशत वोट पड़े. छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो सभी दस सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. इस दौरान मिली शिकायतों के आधार पर 48 बैलेट यूनिट, 48 कंट्रोल यूनिट और 152 वीवीपैट को बदला गया. दूसरे चरण के चुनाव में 17278 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया.

कहां कितना रहा वोट प्रतिशत

93 लोकसभा सीटों पर 65.93 प्रतिशत मतदान

10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर मंगलवार ( 7 मई) को 65.91% वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, ये आंकड़े रात 9 बजे तक के है. इनमें इजाफा हो सकता है. असम में सबसे ज्यादा 76.55% वोट डाले गए. जबकि, बिहार, गुजरात और उत्तर प्रदेश में सबसे कम 57% लोगों ने मतदान किया. वहीं, पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के भाजपा कैंडिडेट और TMC समर्थक के बीच झड़प हुई है.

यूपी के संभल में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया. इसमें कुछ लोग घायल हो गए. बिहार में वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी और होमगार्ड जवान की मौत हो गई है. छत्तीसगढ़ के जशपुर में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग वोटर की मौत हो गई.

Exit mobile version