Independence Day: सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई दी. उन्होंने महात्मा गांधी को नमन करते हुए भारत माता के उन महान सपूतों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने स्वाधीनता आंदोलन में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दीं.और इस देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य किया.
स्वतंत्रता दिवस, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संकल्पों से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।
भारत माता के उन सभी ज्ञात-अज्ञात महान सपूतों को कोटि-कोटि नमन, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में स्वतंत्रता आंदोलन को नेतृत्व प्रदान किया और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
हम सभी ‘राष्ट्र… pic.twitter.com/3L6DbJsaho
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 15, 2024
सीएम ने स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों की स्मृतियों को नमन करते हुए कहा कि हम सब जानते हैं कि आज से 78 वर्ष पूर्व, इसी दिन हमारा देश स्वतंत्र हुआ था. लंबे संघर्ष और आंदोलन के बाद हमें यह आजादी प्राप्त हुई. आज का दिन उन महान सपूतों को याद करने का अवसर है जिन्होंने इस देश के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया. उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस, श्यामाप्रसाद मुखर्जी जैसे देश के अज्ञात और ज्ञात क्रांतिकारियों को स्मरण करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं. हमारा देश अमृत काल के तृतीय चरण में प्रवेश कर चुका है. इस समय हम दुनिया के लोकप्रिय नेता और हमारे पीएम मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का निर्माण देख रहे हैं. पिछले दस वर्षों के दौरान हमने एक नए भारत का निर्माण किया है, जो कि एक श्रेष्ठ भारत भी है.
सीएम ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश, जो 25 करोड़ की आबादी वाला राज्य है, उसने पिछले सात सालों में एक नई यात्रा की शुरुआत की है. यह यात्रा समृद्धि की यात्रा है. उन्होंने बताया कि 2014 से 2024 तक देश ने 10वीं बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है. इन सात वर्षों में उत्तर प्रदेश ने सुरक्षा का एक आदर्श मॉडल भी प्रस्तुत किया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ के इस संबोधन से यह स्पष्ट होता है कि स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की और वर्तमान समय में देश की उन्नति और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी दर्शाया.
यह भी पढ़ें- जन-धन, मेक इन इंडिया से लेकर आत्मनिर्भर भारत तक… PM मोदी लाल किले से अब तक कर चुके हैं ये ऐलान