Vistaar NEWS

UP News: देवरिया में शराब माफिया अजित सिंह की गोली मारकर हत्या, 10 दिन पहले जमानत पर आया था बाहर

UP News

मृतक की फाइल फोटो

UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दिवाली की रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया, जहां जुआ खेलने के दौरान कुख्यात शराब माफिया अजित सिंह उर्फ जड़ी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अजित वर्तमान में ग्राम प्रधान था और जमानत पर जेल से बाहर आया था. उसकी हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है. फिलहाल, जांच-पड़ताल जारी है.

जानकारी के मुताबिक, अजित उर्फ जड़ी सिंह (30) पर देवरिया के बनकटा थाना और बिहार के सिवान जिले के थानों में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें शराब तस्करी, मारपीट व हत्या के मामले हैं. जड़ी सिंह 10 दिन पहले ही शराब तस्करी के मामले में सिवान जेल से जमानत पर छूट कर आया था. लेकिन बीती रात उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें- 28 लाख दीयों से जगमग हुई रामनगरी, अयोध्या में बना नया रिकॉर्ड, सरयू तट पर सीएम योगी ने की आरती

कुख्यात शराब तस्कर था अजित

गौरतलब हो कि देवरिया के बनकटा थाना क्षेत्र के जंजीरहा गांव निवासी अजित उर्फ जड़ी सिंह ग्राम प्रधान था और कुख्यात शराब तस्कर भी. वह कल दिवाली की रात में सोहनपुर कस्बे में जुआ खेलने गया था, जहां वाद-विवाद में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए. बताया जा रहा है कि जुआ खेलने वाले जो लोग थे वह बिहार के थे और शराब तस्करी के धंधे से जुड़े थे. फिलहाल, सूचना पर बनकटा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया- बनकटा थाना के सोहनपुर क्षेत्र का मामला है जहां एक 30 वर्षीय व्यक्ति (अजित सिंह) का शव उसके जान पहचान के पंकज जायसवाल के घर रात में मिला है. आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या की गई है. फिलहाल, सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Exit mobile version