Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: बदायूं में चुनावी हार-जीत पर वकीलों ने लगाई शर्त, प्रत्याशियों पर लगे 2-2 लाख

Lok Sabha Election 2024

प्रत्याशी की हार जीत पर अधिवक्ताओं में लगी अनोखी शर्त

Lok Sabha Election 2024: बदायूं में भाजपा और सपा प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर दो अधिवक्ताओं में जंग छिड़ गई है. दोनों अधिवक्ता अपने-अपने प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर दो-दो लाख रुपए की शर्त लगा दी है. जिसमें दोनों अधिवक्ताओं ने लिखित में 10 रुपये के स्टांप पर अनुबंध भी किया है. जिसमें दो अधिवक्ता गवाह भी बने हैं, अब इन दोनों अधिवक्ताओं को 4 जून का इंतजार है.

बता दें कि ये अनोखा मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं की उझानी कोतवाली क्षेत्र के उझानी कस्बे के गौतमपुरी मोहल्ले के रहने वाले दिवाकर वर्मा पुत्र कृष्ण गोपाल उर्फ टिल्लन वर्मा अधिवक्ता का है.वह कचहरी में वकालत करते हैं और वह भाजपा के समर्थक है. वहीं बदायूं की उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरामालदेव गांव के रहने वाले सत्येंद्र पाल पुत्र कल्यान सिंह कचहरी में वकालत करते हैं और समाजवादी पार्टी के समर्थक हैं.

ये भी पढ़ें-  Lok Sabha Election 2024: मायावती के संपर्क में स्वामी प्रसाद मौर्य, आखिरी चरण के मतदान से पहले BSP के साथ कर सकते हैं गठबंधन

दो-दो लाख रुपए की शर्त

दोनों अधिवक्ताओं में अपने अपने प्रत्याशियों की जीत को लेकर बहस छिड़ गई जिसको लेकर दोनों अपने प्रत्याशियों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने लगे. जिस पर दोनों ने दो-दो लाख रुपए की शर्त लगा ली और उसका लिखित में 10 रुपये के स्टांप पेपर पर एक अनुबंध कराया गया है. अनुबंध में लिखा है कि जिस समर्थक का प्रत्याशी जीतता है तो जीतने वाले पक्ष को दो लाख रूपये, हारने वाले प्रत्याशी का समर्थक देगा. जब दोनों अधिवक्ता में शर्त लगी तो वहां भीड़ जमा हो गई, दोनों अधिवक्ताओं की तरफ से एक-एक अधिवक्ता को गवाह भी बनाया गया हैं… जब दोनों में अनुबंध हुआ तो कचहरी में काफी भीड़ जमा हो गई.

अधिवक्ता दिवाकर वर्मा का कहना है कि भाजपा के दुर्विजय सिंह शाक्य जीतेंगे. जबकि अधिवक्ता सत्येंद्र पाल का कहना है कि समाजवादी पार्टी से आदित्य यादव जीतेंगे…. अब दोनों अधिवक्ताओं को 4 जून का इंतजार है, फिलहाल अधिवक्ता द्वारा शर्त लगाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

Exit mobile version