Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: पीएम मोदी और सीएम योगी के गढ़ समेत पूर्वांचल की इन सीटों पर सातवें चरण में वोटिंग, BJP की कमजोर कड़ी साबित हुआ था ये क्षेत्र

PM Modi CM Yogi

पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का ऐलान शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली में किया गया है. इस बार लोकसभा चुनाव देश में सात चरणों में होंगे. इस बार चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, जबकि एक जून को देश में अंतिम चरण के लिए 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. अंतिम चरण के दौरान यूपी के 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी भी शामिल है.

सातवें चरण के दौरान देश की जिन 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी उनमें यूपी के पूर्वांचल की 13 सीटें भी शामिल हैं. इस चरण के दौरान पीएम मोदी की सीट वाराणसी के अलावा, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज में चुनाव होंगे. इस चरण के दौरान पीएम मोदी के गढ़ के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में भी वोटिंग होगी.

सातवें चरण के लिए इन सीटों पर सात मई को नोटिफिकेशन जारी होगी और उसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इन सीटों पर 14 मई तक नामांकन होगा और 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 17 मई को नामांकन पत्र वापल लिए जा सकेंगे और फिर एक जून को वोटर्स अपने मतों को उपयोग करेंगे. वहीं सभी सीटों पर एक साथ चार जून को वोटों की गिनती होगी.

विधानसभा चुनाव में निराश रही बीजेपी

बीते विधानसभा चुनाव में इसी इलाके में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी इलाके की ज्यादातर सीटें हार गई थी. पार्टी को घोसी, बलिया, सलेमपुर, गाजीपुर, चंदौली समेत पूर्वांचल की कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. इस इलाके में बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 41 सीट जीती थी. जबकि 2022 के चुनाव में पार्टी केवल 29 सीटें जीत पाई थी. वहीं सपा की सीट 12 से बढ़कर 31 हो गई थी.

ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Case: सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी का 9वां समन, दिल्ली जल बोर्ड के मामले में भी पूछताछ के लिए बुलाया

बीते लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी को घोसी और समेमपुर के अलावा गाजीपुर सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. तब मोदी के मंत्री और वर्तमान में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा चुनाव हार गए थे. हालांकि बीते चुनावों के प्रदर्शन को देखते हुए यह इलाका एक बार फिर के बीजेपी के लिए खास होने जा रहा है.

Exit mobile version