Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: प्रतापगढ़ में अखिलेश की रैली और तैयारियों में जुटे राजा भैया के समर्थक, बढ़ी BJP की टेंशन!

Lok Sabha Election 2024

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राजा भैया

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. जिसको सफल बनाने के लिए अब सपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसत्ता दल के कार्यकर्ता भी एक साथ जुट गए हैं. हाल ही में जनसत्ता दल के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने इस लोकसभा चुनाव में न्यूट्रल रहने का फैसला लिया था. उन्होंने एक मीटिंग के दौरान अपने समर्थकों से कहा था कि आप अपने हिसाब से जिसे जाहे वोट दे सकते हैं.

लेकिन अब राजा भैया के समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी को छोड़ सपा/गठबंधन प्रत्याशियों के साथ खड़े दिख रहे हैं. इसका नजारा बीते दिनों कुंडा में भी देखने को मिली जब कौशांबी लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार पुष्पेंद्र सरोज के समर्थन में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता उमड़ पड़े थे. उन्होंने ‘राजा भैया-अखिलेश यादव जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए थे.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: ‘जो पाकिस्तान का राग अलाप रहे, 4 जून तक पैक कर लें बोरिया-बिस्तर’, CM योगी का बड़ा हमला

अखिलेश की जनसभा की तैयारियों में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता

वहीं अब प्रतापगढ़ में अखिलेश यादव की प्रस्तावित जनसभा को सफल बनाने के मुहिम खुद जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दिया है. इस कार्यक्रम में भारी से भारी संख्या में भीड़ जुटाने के लिए जनसत्ता दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. अखिलेश की जनसभा में पांच हजार से ज्यादा लोगों को लेकर जाने का लक्ष्य है. जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं के इस कदम से बीजेपी की टेंशन बढ़ सकती है. क्योंकि, राजा भैया का इस क्षेत्र में खासा प्रभाव है. उनके साथ नहीं होने से वोटों के नुकसान की संभावना है.

कल प्रतापगढ़ पहुंचेंगे अखिलेश यादव

दरअसल, कौशांबी लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब राजा भैया की पार्टी के कार्यकर्ता प्रतापगढ़ लोकसभा पर अपना नजर बनाए हुए हैं. कल (23 मई) प्रतापगढ़ के जीआईसी मैदान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा होनी है. अखिलेश प्रतापगढ़ से सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल के लिए समर्थन जुटाएंगे. ऐसे में अखिलेश का साथ देने के लिए जनसत्ता दल के पदाधिकारियों ने भी कमर कस ली है. वे लगभग पांच से सात हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ अखिलेश की जनसभा में मौजूद रहेंगे.

इस खबर से प्रतापगढ़ सियासी पारा हाई हो गया है. राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. हालांकि, खुद राजा भैया इस बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं और ना ही उनकी ओर से आधिकारिक तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सपा की रैली में शामिल होने के लिए कहा गया है.

Exit mobile version