Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन को चुनौती देने के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी अब इंडी गठबंधन के तहत चुनाव लड़े रहे हैं. इस चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को घेरने के लिए कांग्रेस कुछ छोटे दलों को साथ लाने की कोशिश में लगी है. कांग्रेस की इस कोशिश को सपा के पूर्व नेता और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य बल देते नजर आ रहे हैं.
बीते दिनों सपा के इस्तीफा देकर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी बनाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के अब इंडी गठबंधन में आने अटकलें तेज हैं. कुछ दिनों से उनके सुर अचानक अखिलेश यादव के खिलाफ नरम पड़ गए हैं. अब वह इंडी गठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं. कांग्रेस के कुछ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य से बातचीत कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो वह जल्द कांग्रेस के साथ आने का ऐलान कर सकते हैं.
इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
सूत्रों की मानें तो गठबंधन का ऐलान होने पर कांग्रेस स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बना सकती है. हालांकि पार्टी के ओर से उनके चुनाव लड़ने से संबंधित अभी तक कोई बयान नहीं आया है. लेकिन बीते गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा था कि हम कुछ छोटे दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं. इससे पहले प्रभारी अविनाश पांडेय ने भी ऐसे ही संकेत दिए थे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना में KCR को बड़ा झटका, BRS सांसद ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में हुए शामिल
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य और यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय की मुलाकात ने पूर्व सपा नेता के चुनाव लड़ने की अटकलों को हवा दी है. दोनों के बीच लोकसभा चुनाव और गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है. इस मुलाकात के संबंध में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘दोनों के औपचारिक भेंटवार्ता में इंडिया गठबंधन के विस्तार पर सकारात्मक विचार हुआ है.’