Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण से पहले वरुण गांधी ने गुरुवार को भाजपा के लिए सुल्तानपुर में प्रचार किया है. इस दौरान उन्होंने अपनी मां और भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी को लेकर बड़ा बयान भी दिया है.
वरुण गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, “देश में केवल एक निर्वाचन क्षेत्र है जहां के लोग अपने सांसद को ‘सांसद’ नहीं बल्कि ‘मां’ कहते हैं. मैं यहां सिर्फ अपनी मां के लिए नहीं बल्कि सुल्तानपुर की मां के लिए समर्थन जुटाने आया हूं.” इस दौरान उन्होंने मंच से अपना मोबाइल नंबर भी अनाउंस किया और लोगों से कहा कि जब भी जरूरत हो कॉल कीजिए. बता दें कि पीलीभीत से टिकट कटने के बाद वरुण ने भाजपा से दूरी बना ली थी.
मेनका गांधी ने वरुण को लेकर कही ये बात
सुल्तानपुर सीट से भाजपा सांसद और उम्मीदवार मेनका गांधी ने जनता से खास अपील की है. उन्होंने कहा, “मैं मतदाताओं से कहूंगी कि वे अपने फायदे के बारे में सोचकर वोट करें. उन्हें सोचना चाहिए कि कौन सा सांसद उनकी मदद कर सकता है और फिर वोट करें.” वहीं, वरुण गांधी को लेकर मेनका ने कहा, “वह आज 15-20 चुनावी सभाएं करेंगे, जिससे निश्चित रूप से अभियान को बढ़ावा मिलेगा.”
VIDEO | Here’s what BJP’s candidate from UP’s Sultanpur Lok Sabha seat Maneka Gandhi (@Manekagandhibjp) said on last day of campaigning for sixth phase of voting for Lok Sabha elections 2024.
“I would tell the voters to vote thinking about their own benefits. They should think… pic.twitter.com/JH2Ic49F2O
— Press Trust of India (@PTI_News) May 23, 2024
ये भी पढ़ेंः “मोदी फिर बनेंगे पीएम, इंडी अलायंस का सूपड़ा साफ”, यूपी में विपक्ष पर बरसे शाह
2019 में मेनका गांधी को मिली थी कड़ी टक्कर
मेनका गांधी को पिछले लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर सीट पर कड़ी फाइट मिली थी. बाहुबली नेता चंद्रभद्र सिंह ने बसपा के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ा था. इस दौरान मेनका गांधी को जहां 4 लाख 59 हजार 196 वोट मिले थे, वहीं चंद्रभद्र सिंह को 4 लाख 44 हजार 670 वोट मिले थे.
छठे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग?
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को यूपी की 14 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं.