Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी की दस सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इनमें मैनपुरी, बदायूं, एटा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, संभल, आंवला, हाथरस और बरेली शामिल हैं. मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनावी रण में हैं. वह लगातार अपनी जीत के दावे कर रही हैं. इस बीच विस्तार न्यूज़ ने सपा नेता और आजमगढ़ से उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश का संविधान बचाना सपा के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है.
सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने आगे कहा कि संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा… लोकतंत्र बचेगा तो आरक्षण बचेगा… आरक्षण बचेगा तो जातीय जनगणना होगी, इसके साथ ही नौजवानों को रोजगार, किसानों की आमदनी, पुरानी पेंशन स्कीम, अग्निवीर जैसे तमाम मुद्दों के साथ समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन चुनावी मैदान में है और हमारी सरकार बनी तो आने वाले समय में हम इसे पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें- Exclusive: ‘राम मंदिर कोई मुद्दा नहीं’, जानें लालू के ‘मुस्लिमों को आरक्षण’ वाले बयान पर डिंपल ने क्या कहा
“सपा की होगी ऐतिहासिक जीत”
वहीं धर्मेंद्र यादव ने सपा की जीत को लेकर कहा कि इस बार हमारी ऐतिहासिक जीत होगी. धरमेंद्र यादव ने अपने परिवार से चुनावी मैदान में उतरे कैंडिडेट के बारे में कहा कि इस चुनाव में सारे लोग बड़ी और ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं. यूपी के आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने अपने निर्वाचन क्षेत्र को लेकर कहा कि आजगढ़ सदैव नेता जी सरजमीं रही है… आदरणीय अखिलेश जी की सरजमीं रही है. जहां से पार्टी ने मुझे मौका दिया है. मुझे पूरा यकिन है कि मैं वहां से चुनाव जीत के आउंगा.
Exclusive| "बीजेपी के लोग श्रीराम को भी बुलाने में योगदान मानते हैं. भगवान राम त्रेता युग में आए और बीजेपी आई 1980 में."
सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने BJP से पूछे तीखे सवाल #DharmendraYadav #LokSabhaElection2024 #Samajwadiparty #VistaarNews @amrit2tweet @MPDharmendraYdv pic.twitter.com/BGmYaQfSrW
— Vistaar News (@VistaarNews) May 7, 2024
मुलायम यादव के बिना चुनावी मैदान में सपा
वहीं सपा संरक्षक मुलायम यादव के बिना पहली बार लोकसभा चुनाव में उतरी समाजवादी पार्टी को लेकर धर्मेंद्र ने कहा, सदैव नेताजी की कमी जीवन के हर मोड़ पर खलेगी… इस बात से कभी कोई इंकार नहीं कर सकता. लेकिन उनके द्वारा दिए गए विचार और उनकी राजनीति करने का तरीका हम सभी के साथ हैं और उनके ही रास्ते पर चलकर हमलोग प्रदेशकी जनता का सेवा कर रहे हैं.
मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर धर्मेंद्र यादव ने क्या कहा?
ओबीसी और एससी/एसटी के आरक्षण काटकर मुस्लिमों को देने के बीजेपी के आरोपो पर धर्मेंद्र यादव ने कहा, इंडिया गठबंधन में शामिल तमाम दल चाहे वह सपा, कांग्रेस, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, डीएमके ये सभी पार्टियों ने देश और प्रदेश में राज किया है. इनके काम सबको पता है. प्रधानमंत्री जी डराने की कोशिश न करें. हालांकि मैं उनको एक काम के लिए धन्यवाद देता हूं कि वह कह रहे हैं कि इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है.