Vistaar NEWS

UP Chief Secretary: यूपी के मुख्य सचिव को लेकर अटकलें खत्म, मनोज कुमार सिंह ने संभाली कमान, दुर्गा शंकर मिश्रा को नहीं मिला सेवा विस्तार

Manoj Kumar Singh became UP Chief Secretary

यूपी के मुख्य सचिव को लेकर अटकलें खत्म, मनोज कुमार सिंह ने संभाली कमान

UP Chief Secretary: उत्तर प्रदेश से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मनोज कुमार सिंह(Manoj Kumar Singh) को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकल रविवार को खत्म हो गया. इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि दुर्गा शंकर मिश्रा को योगी सरकार की ओर से चौथी बार सेवा विस्तार दिया जा सकता है. हालांकि, मनोज कुमार सिंह को मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया है. बता दें कि मनोज कुमार सिंह की गिनती उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खास लोगों में होती है. साथ ही उन्हें ‘परफॉर्मर’ के रूप जाना जाता है.

दुर्गा शंकर मिश्र को 2021 से 2023 तक तीन बार मिला सेवा विस्तार

बता दें कि, इससे पहले दुर्गा शंकर मिश्र को साल 2021 के दिसंबर महीने में सेवानिवृत्त से ठीक पहले सेवा विस्तार देते हुए उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था. इसके एक साल बाद 2022 में उन्हें योगी सरकार की ओर से सेवा विस्तार दिया गया. वहीं 2023 में भी जब उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला था, तब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 6 माह का तीसरी बार फिर से सेवा विस्तार दिया गया. अब उन्हें चौथी बार सेवा विस्तार नहीं दिया गया. ऐसे में अब दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने पर मनोज कुमार सिंह यूपी के सबसे ताकतवर प्रशासनिक अधिकारी बन गए हैं. दोपहर बाद मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण किया.

यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja: रोहित-विराट के बाद अब जडेजा ने टी-20i से की संन्यास की घोषणा, बोले- वर्ल्ड कप जीतना सपना सच होने जैसा

झारखंड की राजधानी रांची शहर के रहने वाले हैं मनोज कुमार सिंह

गौरतलब है कि, मनोज कुमार सिंह मूल रूप से झारखंड की राजधानी रांची शहर के रहने वाले हैं. वह 1988 बैच के IAS अफसर हैं. बतौर IAS उनकी गिनती असरदार अधिकारी के तौर पर होती है. इससे पहले वह कृषि उत्पादन आयुक्त पद पर तैनात थे. साथ ही कई अहम विभागों की भी जिम्मेदारी उनके पास है. वह साल 2019 में हुए कुंभ मेले के नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए थे. शासन की कई योजनाओं को जमीन पर उतारने में उनकी भूमिका अहम मानी जाती है. ऐसे में मनोज कुमार सिंह को यूपी का मुख्य सचिव बनाया गया है. बता दें कि वह मुख्य सचिव और IIDC दोनों होंगे. इसके लेकर आदेश भी जारी हो गया है.

Exit mobile version