Lok Sabha Election: बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने गठबंधन या तीसरा मोर्चा बनाने की अटकलों को अफवाह करार दिया है. मायावती ने कहा कि यूपी में बीएसपी के अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बेचैन नजर आ रहे हैं. इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं.
बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल: मायावती
मायावती ने X पर कहा, “बीएसपी देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है. ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज़. मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए. लोग भी सावधान रहें.”
उन्होंने आगे कहा, ” ख़ासकर यूपी में बीएसपी की काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बेचैन लगते हैं. इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं. किन्तु बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल.”
BSP अध्यक्ष मायावती ने ‘X’ पर किया पोस्ट, “…बहुजन समाज के हित में, बसपा लड़ेगी अकेले चुनाव ..”#LokSabhaElections2024 #BSP4India #Mayawati #UttarPradesh #VistaarNews pic.twitter.com/j5lHVHQTjU
— Vistaar News (@VistaarNews) March 9, 2024
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस नीत गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. पार्टी ने उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर जीत दर्ज की थीं. हालांकि 2023 यूपी विधानसभा चुनाव में बीएसपी के हाथों निराशा लगीं थी. पार्टी मात्र एक सीट ही जीत पाई थी.
इन सीटों पर बसपा की हुई थी जीत
- सहारनपुर- हाजी फजलुर रहमान
- बिजनौर- मलूक नागर
- नगीना- गिरीश चंद्र
- अमरोहा- कुंवर दानिश अली
- अंबेडकरनगर- रितेश पांडे
- श्रावस्ती- राम शिरोमणि
- लालगंज- संगीता आज़ाद
- घोसी- अतुल कुमार सिंह
- गाजीपुर- अफजाल अंसारी