Video Viral: इंटरनेट पर हर दिन कई वीडियो और फोटो वायरल होते हैं. इनमें से कई वीडियो स्क्रिप्टेड तो कुछ सही भी होता हैं. वायरल वीडियो जितने मजेदार होते हैं, उतने ही घिनौने भी होते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर खाने की चीजों में थूकने का वीडियो काफी वायरल होता है. ऐसे वीडियो वायरल होने पर प्रशासन खुद संज्ञान लेकर आरोपी को पकड़ती है. लेकिन फिर भी ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता ही रहता है.
अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर खाने में थूकने का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में एक शख्स तंदूर में रोटी बनता दिख रहा है, लेकिन इन रोटियों को बेलने के समय वह इनपर थूकता दिख रहा है. रोटियों पर थूकने का यह वीडियो किसी ने चुके से बना ली. अब सोशल मीडिया पर तेजी से इसे शेयर किया जा रह है.
रोटियों पर थूकने का यह वीडियो मेरठ का बताया जा रहा है. थूक लगाकर तंदूर में रोटी सेकने का वीडियो मेरठ के जानी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में वो बार-बार रोटी पर थूकता है इसके बाद उसे तंदूर में लगाता है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.
आरोपी ने अपनी गलती मानकर कान पकड़कर माफी मांगी है. उसने स्वीकारा है कि उसने रोटियों पर 100 बार थूका था. हालांकि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: महायुति में पोर्टफोलियो बंटवारे को लेकर तनाव… BJP के इस फॉर्मूले से शिंदे-पवार रह जाएंगे हक्का-बक्का!
कब का है मामला
मेरठ के जानी के एक गांव में चार दिसंबर को लड़की की शादी थी. शादी समारोह में गांव का युवक साहिल रोटियां बनाने आया था. जिसने रोटियों पर बार-बार थूका. आयोजकों ने उसे रोटी पर थूकते हुए पकड़ लिया. पकडे जाने पर साहिल ने कहा- हर बार मैंने रोटी पर थूका है. उसने कान पकड़कर, हाथ जोड़कर और उठक बैठक लगाकर अपनी गलती मानी. आरोपी ने कहा कि वो अपनी गलती मानता है. कहा कि आगे से ऐसा कभी नहीं करेगा. उसने यह भी बताया कि उसको यह काम उसके उस्ताद ने सिखाया था.