Milkipur By Election Result: दिल्ली विधानसभ चुनाव के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और तमिल नाडु के एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. जिसके नतीजे आज आ गए हैं. तमिलनाडु के ईरोड से DMK के उम्मीदवार वी सी चंद्रकुमार ने जीत दर्ज की है. वहीं बात करें यूपी के मिल्कीपुर सीट की तो यहां से भाजपा की जीत हुई है.
भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने एकतरफा जीत दर्ज की है. यहां से समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार अजित प्रसाद को उतरा था. अजित प्रसाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा ने सपा का सफाया कर दिया है.
कौन हैं चंद्रभानु प्रसाद?
बीजेपी की टिकट पर पहली बार चुनावी मैदान में उतरे चंद्रभानु पासवान अयोध्या जिले के रुदौली के परसौली गांव के रहने वाले हैं. बीजेपी ने इस बार चुनाव में अपने पुराने चेहरे पर भरोसा न दिखते हुए नए चेहरे को मौका दिया था. इस मौके का फायदा चंद्रभानु पासवान ने अच्छे से उठाया. अवधेश प्रसाद की तरह चंद्रभानु पासवान भी पासी समाज से आते हैं. वह रुदौली के परसौली गांव के निवासी हैं.
पेशे से वकील चंद्रभानु पासवान अयोध्या के रुदौली से दो बार जिला पंचायत सदस्य रहे हैं. पासवान की पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं. चंद्रभानु बीजेपी की जिला इकाई में कार्य समिति के भी सदस्य हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में वह अनुसूचित जाति संपर्क प्रमुख रहे. वहीं, उनके पिता बाबा रामलखन दास ग्राम प्रधान हैं.
चंद्रभानु पासवान पिछले 2 सालों से मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर एक्टिव हैं. चंद्रभानु के पास बीकॉम, एमकॉम और एलएलबी की डिग्री है. 39 वर्षीय चंद्रभानु भाजपा की जिला कार्यसमिति के सदस्य हैं.
अयोध्या का बदला पूरा!
बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के लल्लू सिंह को हराया था. आयोध्या लोकसभा सीट की जीत को सपा ने भाजपा हार को बड़ी हार बताया था. लेकिन अब उसी अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को करारी शिकस्त दी है.
मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है. 31वें अंतिम राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 61 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. भाजपा को 1,46,397 वोट मिले हैं. सपा को 84,687 वोट मिले हैं.
