Lucknow News: लखनऊ के सरोजिनी नगर इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में एक इमारत गिरने से 5 व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 23 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. बचाए गए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. एनडीआरएफ की एक टीम और एसडीआरएफ की दो टीमें भी मौके पर पहुंची.
सीएम योगी ने लिया मामले का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और अधिकारियों को फंसे लोगों को बचाने के लिए तत्काल प्रयास करने के निर्देश दिए. घटना की जानकारी देते हुए एसडीएम सरोजिनी नगर ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने आगे बताया कि तीन मंजिला इमारत को ‘हरमिलाप बिल्डिंग’ के नाम से जाना जाता है, जिसमें दवा का कारोबार चलता है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, चिकित्सा विभाग और नगर निगम द्वारा सामूहिक रूप से बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर नहीं बनी बात! जानें क्या है केजरीवाल की पार्टी का प्लान-B
तीन मंजिला इमारत जमींदोज
आशियाना निवासी राकेश सिंघल की ट्रांसपोर्टनगर में तीन मंजिला इमारत है. ग्राउंड फ्लोर पर गोमतीनगर एल्डिको निवासी जसमीत सिंह साहनी (42) का मोबिल ऑयल का गोदाम है. पहली मंजिल पर विनीत मेहता का दवा और तीसरी मंजिल पर मनचंदा का गिफ्ट उत्पादों का गोदाम है. शनिवार शाम करीब 5 बजे दिल्ली से दवाएं लेकर एक ट्रक आया था. मजदूर ट्रक से दवाएं उतार रहे थे. तभी तेज आवाज हुई और देखते ही देखते बिल्डिंग जमींदोज हो गई.
मलबे में करीब 28 लोग दब गए. राहत एवं बचाव दल ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. लोकबंधु अस्पताल में डॉक्टरों ने मोबिल ऑयल व्यापारी जसमीत साहनी, आलमबाग नटखेड़ा निवासी अरुन सोनकर (28), बंथरा जुनाबगंज निवासी धीरज (48), रजनीखंड निवासी पंकज (40), राम किशोर (27) को मृत घोषित कर दिया. एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि ट्रक के बैक होते वक्त लगी टक्कर के चलते यह हादसा हुआ था.