Vistaar NEWS

पीएम बनने के बाद पहली बार Varanasi आएंगे PM Modi, किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त करेंगे जारी, गंगा आरती में होंगे शामिल

PM Modi Varanasi Visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से सांसद चुने जाने के बाद पहली बार मंगलवार को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. इस दौरान वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करोड़ों की सौगात भी देंगे. साथ ही वह किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे और पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे. वाराणसी में वह काशी विश्‍वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे और गंगा आरती में भी भाग लेंगे. इसके अगले दिन वह बिहार का दौरा करेंगे. बिहार में वह नालंदा विश्‍वविद्यालय के परिसर का उद्घाटन करेंगे.

कृषि सखी महिलाओं को प्रमाण पत्र देंगे PM Modi

दरअसल, तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के लिए अपने पहले फाइल पर हस्ताक्षर किए थे. इसी क्रम में वह मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान वह पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लगभग 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की 17वीं किस्त जारी करेंगे. बता दें कि अब तक 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम किसान योजना के अंतर्गत 3.04 लाख करोड़ रुपए से अधिक का लाभ मिल चुका है. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूहों की 30 हजार से अधिक कृषि सखी महिलाओं को प्रमाण पत्र भी देंगे.

यह भी पढ़ें: Kerala: ‘आखिरकार पोप को भगवान से मिलने का मौका मिला’, केरल कांग्रेस के पोस्ट से गरमाई सियासत, BJP ने घेरा, अब मांगी बिना शर्त माफी

दशाश्‍वमेध घाट पर गंगा आरती में भी भाग लेंगे PM Modi

बता दें कि कृषि सखी कन्वर्जेंस कार्यक्रम(KSCP) का मुख्‍य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं का कृषि सखी के रूप में सशक्तिकरण करते हुए कृषि सखी महिलाओं को पैरा-एक्सटेंशन वर्कर के रूप में प्रशिक्षण और प्रमाणन प्रदान करके ग्रामीण भारत की तस्‍वीर को बदलना है. यह योजना लखपति दीदी कार्यक्रम की तरह ही है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 18 जून की शाम 5 बजे उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे वह दशाश्‍वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे. रात 8 बजे वह काशी विश्‍वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन भी करेंगे. इसके बाद वह बिहार के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

Exit mobile version