Atul Kumar Anjaan Passes Away: लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, अतुल कुमार अंजान करीब एक महीने से लखनऊ के मेयो अस्पताल में भर्ती थे. यहां उनका इलाज चल रहा था. आपको बता दें कि वामपंथी राजनीति का बड़ा चेहरा रहे अंजान उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध पुलिस-पीएसी विद्रोह के मुख्य नेताओं में से एक थे. इस आंदोलन की वजह से अतुल कुमार अंजान को चार साल नौ महीने जेल में रहना पड़ा था. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष के रूप में 1977 से अपने राजनीति की शुरुआत की थी.
ये भी पढ़ेंः कभी राजीव गांधी के साथ पहुंचे थे अमेठी, अब स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस ने दिया टिकट… जानें कौन हैं केएल शर्मा
CPI ने जताया दुःख
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा ने अंजान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने X पर लिखा, “कॉमरेड अतुल महीनों से बीमारी से जूझ रहे थे लेकिन उनका जज्बा अदम्य बना हुआ था. एक तेजतर्रार छात्र नेता और लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष से, उन्होंने एआईएसएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला और छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया. वह किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध थे और उन्होंने अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव के रूप में उन्हें संगठित किया. स्वामीनाथन आयोग के एकमात्र किसान सदस्य के रूप में उनका योगदान अमूल्य था. उन्हें अंतिम सांस तक एक महान वक्ता, वाद-विवादकर्ता और कम्युनिस्ट के रूप में याद किया जाएगा.”
CPI mourns the loss of Comrade Atul Kumar Anjaan, National Secretary, CPI.
Comrade Atul was battling disease for months but his spirit remained indomitable.
From a firebrand student leader & President of the Lucknow University Students’ Union, he took charge as the National… pic.twitter.com/JIClQR8RW7
— D. Raja (@ComradeDRaja) May 3, 2024