UP News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह को नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो सहित छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तिर्वा क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग अपनी बुआ के साथ रविवार रात सपा नेता के डिग्री कॉलेज में नौकरी मांगने के लिए गई थी. पीड़िता के अनुसार सपा नेता ने उसे मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलवाने के लिए बुलाया था.बुआ के कुछ देर बाद वहां से हटने के पर सपा नेता ने नाबालिग से न केवल छेड़छाड़ की बल्कि उसके कपड़े उतारवा दिए.
बुआ वापस लौटी तो विरोध किया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने देर रात सपा नेता को उनके डिग्री कॉलेज से ही हिरासत में ले लिया. नाबालिग को मेडिकल के लिए भेजा है जबकि केस दर्ज कर सपा नेता को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी है. बता दें कि आरोपी नवाब सिंह सपा सांसद डिंपल यादव का प्रतिनिधि रहा है.
ये भी पढ़ें- UP News: रिश्वत में मांगे 5 किलो आलू , 3 पर बनी बात, चौकी इंचार्ज सस्पेंड, कन्नौज का मामला
“राजनीतिक करियर समाप्त करने की साजिश”
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवाब सिंह यादव ने इस मामले को अपने राजनीतिक करियर को समाप्त करने की साजिश करार दिया है. उनका कहना है कि यह आरोप उनके खिलाफ रचा गया एक षड्यंत्र है. यादव ने यह भी आरोप लगाया कि पीडि़ता की मां, जो पहले समाजवादी पार्टी (सपा) में थी, अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो चुकी है, और इसी वजह से यह पूरा मामला रचा गया है.
सूत्रों के हवाले से खबर यह भी आ रही है कि इस घटना के पीछे एक सपा नेता का हाथ भी हो सकता है. जिसने पूरा गेम प्लान किया. हालांकि, यह आरोप अभी तक साबित नहीं हुए हैं, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है.
अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
नवाब की रिहाई के लिए डटे समर्थकों का कहना है कि यादव के खिलाफ यह मामला साजिशन रचा गया है, जिससे उनके राजनीतिक करियर को खत्म किया जा सके. हालात को देखते हुए मौके पर सीओ और एएसपी भी पहुंचे. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है.