Vistaar NEWS

स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा ऐलान, BSP से समझौते की चर्चाओं पर जानिए क्या कहा?

Lok Sabha Election 2024

स्वामी प्रसाद मौर्य

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर आज मंगलवार, (7 मई) को तीसरे चरण का मतदान जारी है. उत्तर प्रदेश के 10 लोकसभा सीटों मतदान डाले जा रहे हैं. इस बीच राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बड़ा राजनीतिक ऐलान कर दिया है. ऐसी अटकलें थी की पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के संपर्क में हैं और वह हाथी के चिह्न पर चुनाव लड़ सकते हैं.

हालांकि, अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस चर्चा पर पूर्म विराम लगाते हुए यह साफ कर दिया गया कि वह यूपी के कुशीनगर लोकसभा सीट से अपनी पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनावी मैदान में उतरेंगे. इसके साथ ही उन्होंने नामांकन का भी ऐलान कर दिया है, स्वामी प्रसाद मौर्य 9 मई को कुशीनगर से अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘बेकार है मंदिर’, राम गोपाल यादव के बयान पर छिड़ा विवाद, अपर्णा यादव बोलीं- उनको वास्तु का ज्ञान नहीं

कुशीनगर लोकसभा सीट से 9 मई को करेंगे नामांकन

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “लोकसभा क्षेत्र संख्या-65, कुशीनगर से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के रूप में दिनांक 09 मई 2024, दिन गुरुवार को जिला मुख्यालय, रविंद्रनगर धूस, कुशीनगर में नामांकन करूंगा. आप सभी सम्मानित साथी समय- प्रातः 10 बजे, स्थान- शुक्ला मैरेज हॉल, पडरौना (रामकोला रोड पडरौना), जनपद कुशीनगर में आयोजित चुनावी जनसभा में समय से पहुंचने की कृपा करें.”

कुशीनगर सीट पर बीजेपी का है कब्जा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर लोकसभा सीट पर सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है. इस सीट के लिए आज सात मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को यहां जीत मिली थी. बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार दुबे ने समाजवादी पार्टी के एनपी कुशवाहा को हराया था. वहीं अब सपा ने कुशीनगर सीट से अजय प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है और बीजेपी ने मौजूदा सांसद विजय कुमार दुबे को फिर से टिकट दिया है. कुशीनगर लोकसभा सीट में जिले की पांच विधानसभा आती हैं, जिसमें से चार विधानसभा पर बीजेपी और एक पर उसकी सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी का विधायक है.

Exit mobile version