Swati Maliwal Case: उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने स्वाति मालीवाल केस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आम आदमी पार्टी को ड्रामेबाज करार देते हुए कहा कि दिल्ली के चुनाव में इस घटना का असर देखने को मिलेगा.
‘वही चीज घूम-फिरकर के…’
यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “जिस समय हमारे ऊपर आरोप लगे थे, उस वक्त सबसे ज्यादा ड्रामेबाजी अगर किसी ने की थी तो वो आम आदमी पार्टी थी. आज वही चीज घूम-फिरकर के… जो जैसा बोता है, वैसा उसके सामने आता है.”
भाजपा सांसद ने यह भी कहा कि स्वाति मालीवाल मामले का असर दिल्ली के चुनाव पर पड़ेगा. ‘आज तक’ से बातचीत में बृजभूषण शरण ने कहा, “पहले भ्रष्टाचार के आरोप, फिर यौन उत्पीड़न के आरोप… मेरा मानना है कि दिल्ली में इसका असर पड़ेगा.”
बता दें कि महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिंह के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय कर दिए हैं. अदालत ने सात धाराओं के तहत आरोप तय किए हैं.
ये भी पढ़ेंः Brij Bhushan Sharan Singh की बढ़ी मुश्किलें, महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न के मामले में आरोप तय
क्या है स्वाति मालीवाल केस?
‘आप’ सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को वह सीएम केजरीवाल से मिलने के लिए उनके सरकारी आवास पहुंची थीं. वहां मुख्यमंत्री के निजी सचिव बिभव कुमार ने उनके साथ न केवल बदसलूकी कि बल्कि मारपीट भी की थी. वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने पूरे मामले को फर्जी करार देते हुए अपनी सांसद को बीजेपी का एजेंट बता दिया है.
उधर, भाजपा ने कहा कि बिभव कुमार ने घटना के तुरंत बाद अपने फोन को फॉर्मेट करने का फैसला किया. पेन ड्राइव में दिया गया सीसीटीवी फुटेज खाली था. सभी सबूत नष्ट किए जा रहे हैं.