Vistaar NEWS

“समाज को तोड़ने वालों का DNA रावण-दुर्योधन जैसा”, CM Yogi ने दोहराया ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारा

CM Yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | फोटो- सोशल मीडिया

UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्र और भाषा के आधार पर समाज को विभाजित करने वालों के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज में बंटवारा करने के लिए रावण और दुर्योधन की तरह काम कर रहे हैं. उनका बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के संदर्भ में आया, जो कि राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

बंटवारे की राजनीति पर हमला

सीएम योगी ने अपने भाषण में बिना किसी का नाम लिए यह बताया कि कुछ लोग जाति के नाम पर, जबकि अन्य लोग क्षेत्र या भाषा के नाम पर समाज में अस्थिरता फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह लोग अराजकता फैलाने में लगे हैं और इनका काम समाज को कमजोर करना है. मुख्यमंत्री ने पूर्व समाजवादी सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि यदि ऐसे विभाजनकारी तत्वों को मौका दिया गया, तो वे गुंडागर्दी, दंगों और अन्य आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगे. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 2017 से पहले ये तत्व दंगे भड़काने, महिलाओं की सुरक्षा को खतरे में डालने और गरीबों की जमीनें हड़पने का काम कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: अपना हक, अलग पहचान की चाह, 35 सालों का संघर्ष…छत्तीसगढ़ के राज्य बनने की अनकही कहानी

विकास कार्यों का उद्घाटन

सीएम योगी ने दीपोत्सव के अवसर पर वनटांगिया गांव का दौरा किया और वहां वनवासियों के साथ दीपावली मनाई. इसके साथ ही, उन्होंने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 185 करोड़ रुपये की 74 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. योगी ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे विभाजनकारी तत्वों के खिलाफ एकजुट रहें. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति भंग करने या महिलाओं के सम्मान को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने पर उन्हें कानून की पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा.

विपक्ष की प्रतिक्रिया

सीएम योगी के “बंटेंगे तो कटेंगे” वाले बयान पर विपक्षी दलों, विशेषकर समाजवादी पार्टी, की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. लखनऊ में इस मुद्दे पर पोस्टर वार भी जारी है, जिसमें विपक्ष ने अपनी स्थिति को स्पष्ट करने की कोशिश की है.

Exit mobile version