Vistaar NEWS

योगी के मंत्रिमंडल में जल्द होगा सकता है बड़ा फेरबदल, 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटेगी भाजपा

UP Election 2027

जल्द ही योगी कैबिनेट में बड़ी फेरबदल होने की संभावना है.

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में अपना जलवा दिखने के बाद बीजेपी अब राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने वाली है. 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी से पहले योगी कैबिनेट में बड़ी फेरबदल होने की संभावना जताई जा रही है. उपचुनाव में जीत से उत्साहित भाजपा राज्य में बड़े बदलाव की तैयारी में है. योगी सरकार के मंत्रिमंडल में इस बार कई नए चेहरों की एंट्री हो सकती है.

वहीं कई मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करहल सीट से उपचुनाव हारने वाले अनुजेश यादव को इस बार योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. मंत्रिमंडल का ये फेरबदल 2027 के विधानसभा को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्टस में यह भी बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कई मंत्रियों के काम से खुश नहीं हैं. जिस कारण वो उन मंत्रियों को नए चेहरे से बदल सकते हैं. वहीं सरकार के कई लोगों को संगठन में भी भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. योगी कैबिनेट में होने वाले फेरबदल में सरकार की सीसे बढ़ सकती है. फिलहाल योगी के कैबिनेट में अभी 54 मंत्री हैं. जिसे बढ़ाकर 60 किए जा सकते है.

यह भी पढ़ें: Jama Masjid Violence: संभल में हिंसा के बाद स्कूल-इंटरनेट बंद, जामा मस्जिद के अध्यक्ष हिरासत में, कमिश्नर ने…

बता दें कि लोकसभा चुनाव में सीएम योगी के दो मंत्री जितिन प्रसाद और अनूप प्रधान सांसद बन गए थे. अभी उनकी जगह खाली है. ऐसे में दो सीटों को भरने के साथ ही अन्य मंत्रियों की भी नियुक्ति होने की संभावना है. भाजपा संगठन में चल रहे बूथ प्रमुख चुनाव और जिला स्तर के चुनाव के बाद प्रदेश लेवल पर संगठन में भी बदलाव किए जाएंगे.

Exit mobile version