Ayodhya Ram Mandir: पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद अयोध्या को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है. राम मंदिर समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. एसएसपी राज करण नैय्यर ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. हालांकि, एसएसपी राज करण नैय्यर ने आतंकी संगठन के धमकी को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
अयोध्या की सुरक्षा को लेकर एसएसपी राज करण नैय्यर ने कहा कि अयोध्या धाम की सुरक्षा व्यवस्था को विभिन्न एरिया में विभाजित करते हुए सीनियर राजपत्रित अधिकारी की नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है. विभिन्न जोन में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. जिला पुलिस के अलावा पीएसी के भी कई कंपनियों को सुरक्षा के मद्देनजर तैनाती कर दी गई है. पूरे क्षेत्र को निगरानी सीसीटीवी कैमरे के जरिए किया जा रहा है. जो भी रियल टाइम इनपुट जनरेट होते हैं उसको लेकर जो लोग ग्राउंड पर लगे हुए हैं उन्हें तत्काल कंट्रोल रूम से सूचित किया जाता है, उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाती है.
ये भी पढ़ें- RSS प्रमुख से मुलाकात करेंगे CM योगी आदित्यनाथ, लोकसभा चुनाव के बाद गोरखपुर में संघ की अहम ट्रेनिंग
ऑडियो मैसेज में राम मंदिर पर गिराने की बात
गौरतलब है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक ऑडियो मैसेज मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. ऑडियो में कहा जा रहा है कि जिस बाबरी मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाई गई है, वहां हमारे तीन लोग भी शहीद हुए हैं. राम मंदिर को गिराना हमारी जिम्मेदारी है.
16 दिन पहले भी मिली थी धमकी
16 दिन पहले राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली थी. पहले एक आईडी से इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई. फिर 112 पर कॉल आई. राम मंदिर को उड़ाने की धमकी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. साइबर एक्सपर्ट और सर्विलांस टीम को तुरंत एक्टिव किया. दहशत न फैले इसलिए पुलिस ने अंदरखाने जांच की. जांच में धमकी देने वाले की लोकेशन कुशीनगर की निकली. पुलिस ने धमकी देने वाले पटहेरवा थाना के बलुआ तकिया क्षेत्र के रहने वाले एक 16 साल के किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. शुरुआती जांच में पता चला कि नाबालिग मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं है.
8वीं की छात्र ने भी दी थी धमकी
9 महीने पहले राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी बरेली से दी गई. बरेली से लखनऊ कंट्रोल रूम में 112 नंबर पर कॉल कर यह धमकी दी गई. पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर बरेली के 8वीं के छात्र को हिरासत में लिया. उसकी उम्र 14 साल थी. जांच में सामने आया है कि छात्र ने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी.